Advertisement

रायपुरः तालाब में मिली कपड़े धोने गई युवती की लाश, गांव में तनाव

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक गांव में तालाब से लड़की की लाश बरामद हुई है. लड़की की हत्या किसी तेजधार हथियार से की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक गांव में तालाब से लड़की की लाश बरामद हुई है. लड़की की हत्या किसी तेजधार हथियार से की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला रायपुर से सटे मंदिर हसौद इलाके का है, जहां 23 वर्षीय अमरिका पटेल और उसका पूरा परिवार खेतीबाड़ी का काम करता है. वारदात के दिन भी युवती खेत से सब्जियां लाई थी. अपनी मां को सब्जी देकर उसने बाजार भेजा. फिर वह घर लौट आई. शाम को वह कपड़े धोने के लिए घर से करीब 500 मीटर दूर तालाब पर गई थी.

Advertisement

देर शाम तक जब वो वापस नहीं आई तो घरवालों ने आस-पास पास पड़ोस में उसके बारे में पूछताछ की. फिर गांव में उसकी तलाश की गई. तभी शाम के करीब साढ़े सात बजे गांववालों को तालाब में अमरिका पटेल की लाश मिली. फौरन पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को तालाब से बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस को शव की छानबीन में पता चला कि युवती के गले और सिर में चोट के निशान थे. जो किसी तेजधार हथियार से हमले की तरफ इशारा कर रहे थे. इसी आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement