Advertisement

इटावा के खूनी तालाब में फिर मिली लाश

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के बीच बना एक तालाब दहशत का दूसरा नाम बनता जा रहा है. यह तालाब लोगों की जान लेता है. गुरुवार की सुबह फिर इस तालाब में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इस तालाब ने इतने लोगों की जान ली है कि अब यह खूनी तालाब कहलाने लगा है.

इटावा का पक्का तालाब जहां अक्सर लाशें मिलती हैं इटावा का पक्का तालाब जहां अक्सर लाशें मिलती हैं
aajtak.in
  • इटावा,
  • 03 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के बीच बना एक तालाब दहशत का दूसरा नाम बनता जा रहा है. यह तालाब लोगों की जान लेता है. गुरुवार की सुबह फिर इस तालाब में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई. इस तालाब ने इतने लोगों की जान ली है कि अब यह खूनी तालाब कहलाने लगा है.
 
इटावा शहर के बीच मौजूद है पक्का तालाब. आए दिन इसमें लोगों की लाश मिलती हैं. गुरुवार की सुबह जब लोग सैर के लिए निकले. तो उन्होंने तालाब में तैरती हुई एक व्यक्ति की लाश देखी. जिसे देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. लेकिन किसी ने लाश को निकालने की कोशिश नहीं की. इस बात खबर पुलिस को दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुद लाश को बाहर निकाला . मृतक की पहचान शहर के ही रहने वाले रज्जन के रूप में हुयी. जिसका घर तालाब से कुछ ही दूर है. पुलिस ने लाश की पहचान कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि मरने वाली की मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका.

शहरवासियों का कहना है कि अब तक कई लोग इस तालाब में डूबकर अपनी जिन्दगी गवां चुके हैं. डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने लाश की शिनाख्त कर ली है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement