Advertisement

महाराष्ट्रः छोटा राजन का गुर्गा गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे से अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर इस शातिर को धर दबोचा. इस बदमाश के पास पुलिस को भारी मात्रा में घातक हथियार भी मिल हैं.

पुलिस छोटा राजन के गुर्गे से पूछताछ कर रही है पुलिस छोटा राजन के गुर्गे से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे से अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर इस शातिर को धर दबोचा. इस बदमाश के पास पुलिस को भारी मात्रा में घातक हथियार भी मिल हैं.

पुणे पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि छोटा राजन का एक शातिर गुर्गा सहकार नगर में हथियारों के साथ आ रहा है. पुलिस सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी की और बुधवार देर रात को ट्रैप लगाकर स्वप्निल कुलकर्णी नामक शातिर बदमाश को धरदबोचा.

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय स्वप्निल कुलकर्णी 2010 में छोटा राजन के गैंग में शामिल हुआ था. उसके खिलाफ शहर के कई इलाकों में हत्या, हत्या की कोशिश, लूट और चोरी के मामले भी दर्ज हैं आरोपी कुलकर्णी के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, तीन देसी पिस्तौल और 21 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस को उससे पूछताछ में पता चला है कि वह किसी व्यक्ति की हत्या करने के मकसद से सहकार नगर इलाके में आया था. आरोपी के खिलाफ 2012 में पुणे के शिवाजी नगर इलाके में जिला अदालत के पास एक शख्स पर गोलीबारी करने का मामला भी दर्ज है.

2015 में इस शातिर को पुलिस ने किसी और मामले में गिरफ्तार भी किया था. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास ये हथियार कहां से आए और वो किसकी हत्या करने के लिए यहां आया था. पुलिस को पता चला है कि उसे नासिक में एक शख्स ने हथियार दिए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement