Advertisement

पश्चिम बंगालः सीआईएसएफ के कांस्टेबल ने की खुदकुशी

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चुनाव की ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली.

पुलिस ने जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • कैनिंग,
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली. आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी.

यह वारदात जिले के गोसबा इलाके में मोनडोलपारा के एक स्कूल के बाहर हुई. पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय जवान सीआईएसएफ की 505बी कंपनी में कांस्टेबल के तौर पर तैनात था. जिसकी पहचान जसाई हंसदा के रूप में की गई है. मृतक जवान झारखंड का रहने वाला था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को पांचवे चरण के चुनाव में गोसबा (एससी) विधानसभा सीट के मतदान केन्द्र संख्या 45 पर होने वाले चुनाव पर नजर रखने के लिए हंसदा एस.एस.ए. स्कूल में ड्यूटी पर तैनात था.

पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि बीती देर रात एक बजकर 50 मिनट पर वहां मौजूद लोगों ने बंदूक की आवाज सुनी. जिसके बाद सीआईएसएफ के तीन अन्य जवानों ने जसाई हंसदा को खून से लथपथ पाया.

जिस समय यह घटना हुई उस समय सीआईएसएफ के कई जवान स्कूल की इमारत में ही आराम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि गोसबा को घटना के फौरन बाद अस्पताल ले जाया गया. मगर वहां डॉक्टरों ने हंसदा को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मृतक जवान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement