Advertisement

दिल्लीः कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

राजधानी दिल्ली में एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को अज्ञात बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब वह अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. इस घटना के बाद व्यापारियों में खासा रोष है.

पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को अज्ञात बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब वह अपनी दुकान से घर लौट रहे थे. इस घटना के बाद व्यापारियों में खासा रोष है.

हत्या की यह वारदात दिल्ली के टैंक रोड मार्केट के पास हुई. जहां प्रदीप कपूर रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते थे. मंगलवार शाम वह रोज की तरह दुकान बंद करके स्कूटी से घर वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन पुलिस और मृतक का परिवार अभी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

हत्या की इस वारदात को लेकर टैंक रोड़ के व्यापारियों में खासा रोष है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement