Advertisement

दलित पुलिस कांस्टेबल की बारात पर हमला, पुलिस के पहरे में हुई विदाई

पुलिस को दी गई शिकायत में सवाईराम ने कहा कि सवर्ण जाति के लोग जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां दे रहे थे. जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया. उन्होंने बारात रुकवा दी और गाड़ी चला रहे ओमप्रकाश के साथ मारपीट की.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
आदित्य बिड़वई
  • जोधपुर ,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

राजस्थान के जोधपुर में आने वाले दुगर गांव में माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब एक दलित कांस्टेबल की बारात पर गांव के ही सवर्ण जाति के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची और पहरे में शादी व विदाई करवाई गई.

दरअसल, लोरड़ी देजगरा के रहने वाले सवाईराम की शादी नेताराम मेघवाल की बेटी के साथ होनी थी. 9 फरवरी को देर शाम जैसे ही बारात दुगर गांव में पहुंची तो बाराती ढोल और डीजे बजाकर नाचने गाने लगे. तभी कुछ सवर्ण जाति के लोग आए और जातिसूचक शब्दों से उन्हें अपमानित करने लगे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नशे में बारात लेकर आया दूल्हा, दुल्हन ने किया इनकार तो पहुंचा जेल

पुलिस को दी गई शिकायत में सवाईराम ने कहा कि सवर्ण जाति के लोग जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां दे रहे थे. जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया. उन्होंने बारात रुकवा दी और गाड़ी चला रहे ओमप्रकाश के साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें: 3 फीट बर्फ और 10 किलोमीटर पैदल चली बारात, फिर हुई दुल्हन की विदाई

इस बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें बाराती भवानीसिंह, श्रवणराम, सागरराम, अर्जुन के साथ भी मारपीट की. कई बारातियों के चोटें आई और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए.

ये भी पढ़ें: नाचते वक्त पुलिया ढही, दूल्हे समेत बाराती नाले में गिरे

7 लोगों को किया गिरफ्तार...

Advertisement

पुलिस ने रात में घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिर पहरे में शादी व विदाई करवाई गई. हमला करने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement