Advertisement

EXCLUSIVE: 20 साल बाद सामने आई दाऊद के दाएं हाथ छोटा शकील की तस्वीर

भारतीय एजेंसीज ने इस बार दाऊद को सीधे निशाना बनाने की बजाय उसके सबसे खास सिपहसालार शकील को निशाना बनाने का ठानी है. इसके लिए दुबई की बजाय दूसरे देश से अपने खास एजेंट्स को पाकिस्तान मे एंट्री भी करा दी है. जिनके जिम्मे है मौका पाते ही सीधे वार करना. क्योंकि शकील को निशाना बनाने का सीधा मतलब है कि दाऊद की रीढ़ तोड़ देना.

छोटा शकील की एक्सक्लूसिव तस्वीर.  छोटा शकील की एक्सक्लूसिव तस्वीर.
आदित्य बिड़वई/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सबसे खास सहयोगी छोटा शकील की कुछ तस्वीरें और जानकारी आजतक के हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि शकील अपने भाई अनवर के साथ अचानक अंडर ग्राउंड हो गया है.  

काली शर्ट में दिख रहा ये शख्स छोटा शकील यानी शकील बाबूमियां है. करीब बीस साल पहले की अपनी दुबली पतली तस्वीर से उलट शकील ना केवल अब तंदुरूस्त दिख रहा है, बल्कि सूत्रों के मुताबिक बालों और मूंछो को कलर करके पहले से ज्यादा जवान भी दिखता है.

Advertisement

निशाने पर है शकील...

जानकारी के मुताबिक, भारतीय एजेंसीज ने इस बार दाऊद को सीधे निशाना बनाने की बजाय उसके सबसे खास सिपहसालार शकील को निशाना बनाने का ठानी है. इसके लिए दुबई की बजाय दूसरे देश से अपने खास एजेंट्स को पाकिस्तान मे एंट्री भी करा दी है. जिनके जिम्मे है मौका पाते ही सीधे वार करना. क्योंकि शकील को निशाना बनाने का सीधा मतलब है कि दाऊद की रीढ़ तोड़ देना.

दाऊद का बिजनेस बंद होने के कगार पर...

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, पिछले चार साल मे भारतीय एजेंसीज ने दाऊद के दुनिया भर मे फैले हुए ज्यादातर धंधो को या तो वहां की सरकारों की मदद से बंद करा दिया या फिर ऐसे कानूनी पचड़ों में डाल दिया है कि दाऊद का बिजनेस करना दूभर हो गया है.

Advertisement

इनमें से ज्यादातर बिजनेस या तो दाऊद खुद देखता था या फिर उसका जिम्मा दाऊद ने अपने भाई अनीस को दे रखा था. जिसमें दुबई, अमीरात और साऊथ अफ्रीका मे फैले हुये रियल इस्टेट के बिजनेस, ड्रग्स और हीरो के बिजनेस सबसे महत्वपूर्ण है.

दाऊद को करना पड़ा था बीच बचाव...

इन धंधों पर असर आने के बाद अनीस ने उन धंधों में भी दखल देना शुरू कर दिया जिनकी जिम्मेदारी छोटा शकील पर थी. इसी बात को लेकर छोटा शकील और अनीस मे अनबन भी शुरु हो गई. मामला यहां तक आ गया कि नवम्बर 2017 के महीने मे दाऊद इब्राहिम को खुद बीच बचाव करना पड़ा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement