Advertisement

अमेरिकाः दाऊद इब्राहिम का भतीजा गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे सोहेल कासकर को अमेरिकी औषधी प्रवर्तन प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की पुष्टि मुंबई पुलिस ने की है.

दाऊद के भतीजे पर वहां की अदालत में मुकदमा चलेगा दाऊद के भतीजे पर वहां की अदालत में मुकदमा चलेगा
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 20 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे सोहेल कासकर को अमेरिकी औषधी प्रवर्तन प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है.

मैनहट्टन की संघीय अदालत का मानना है कि दाऊद इब्राहिम का भतीजा सोहेल कासकर मिसाइलों के लिए सरफेस की सप्लाई की थी. उस आरोप है कि वह पाकिस्तान से अमेरिका में हेरोइन समेत कई ड्रग्स भी लेकर आया था.

Advertisement

इससे पहले भी वहां दिसंबर 2015 के मध्य में 2 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. उन पर भी इसी तरह के आरोप हैं. उन पर भी वहां मामला चल रहा है.

सूत्रों का कहना है कि दाऊद इब्राहिम ने शीर्ष अमेरिकी सॉलिसिटर फर्म के वकील टॉम क्निफ को इस मामले में पैरवी के लिए चुना है. जो मैनहट्टन की संघीय अदालत में उसके भतीजे की तरफ से खड़ा दिखाई देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement