Advertisement

हाई-प्रोफाइल नटवरलाल देहरादून में गिरफ्तार, देशभर में दर्ज हैं 72 केस

उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून में एक ऐसे शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो बड़ी से बड़ी तिजोरी और मजबूत लॉकर को मिनटों में खोल देता है. आरोपी के खिलाफ देशभर में 72 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. अकेले पंजाब राज्य में उसके खिलाफ 3 दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपये का चोरी का समान और नकदी बरामद की है.

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर
  • देहरादून,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून में एक ऐसे शातिर नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो बड़ी से बड़ी तिजोरी और मजबूत लॉकर को मिनटों में खोल देता है. आरोपी के खिलाफ देशभर में 72 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. अकेले पंजाब राज्य में उसके खिलाफ 3 दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपये का चोरी का समान और नकदी बरामद की है.

Advertisement

देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि आरोपी का नाम अर्जुन शर्मा है. जिसके खिलाफ पंजाब, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों में 72 से ज्यादा चोरी, लूट और ठगी के संगीन मामले दर्ज हैं. अकेले पंजाब राज्य में उसके खिलाफ 3 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.

एसएसपी के मुताबिक देहरादून के पल्टन बाजार में एक साथ 5 शोरूम में लाखों की चोरी हुई थी, जिसका माल और नकदी आरोपी के पास से बरामद हुई है. यह शातिर बदमाश कई बार जेल जा चुका है. हाल ही में वह पंजाब की जेल से छूटकर आया था और उसने पल्टन बाजार में लाखों की चोरी को अंजाम दिया था.

हैरानी की बात यह है कि अर्जुन शर्मा अकेले ही लग्जरी गाडी का नंबर बदल-बदल कर पुलिस को चकमा देता था. वह अब तक करोड़ों का माल और नकदी उड़ा चुका है. इसने कई बार पंजाब पुलिस की आंखों में धूल झोंककर वहां कई वारदातों को अंजाम दिया है. उसने एक बार पंजाब में 6 करोड़ की चोरी को पुलिस की नाक के नीचे और सीसीटीवी कैमरों के सामने ही अंजाम दिया खा.

Advertisement

उस घटना के बाद पंजाब पुलिस के कई कर्मचारी निलंबित किए गए थे. आरोपी नटवरलाल मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. इसका देहरादून के सुभाषनगर में एक आयर्वेदिक स्टोर भी है. देहरादून पुलिस के अनुसार यह बड़ी ही चालाकी से बड़ी से बड़ी तिजोरी, शोरूम के ताले नायब तरीके से मिनटों में खोल लेता है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement