Advertisement

युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो कर दी चाचा की हत्या

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा का दम भरती है, लेकिन हकीकत इसके उलट है. लड़कियों के साथ खुलेआम छेड़छाड़ की जा रही है. अगर विरोध किया जाए तो जान पर बन आती है. ताजा मामला दिल्ली के अलीपुर इलाके का है, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक लड़की के चाचा की हत्या कर दी गई.

पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा का दम भरती है, लेकिन हकीकत इसके उलट है. लड़कियों के साथ खुलेआम छेड़छाड़ की जा रही है. अगर विरोध किया जाए तो जान पर बन आती है. ताजा मामला दिल्ली के अलीपुर इलाके का है, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक लड़की के चाचा की हत्या कर दी गई.

अलीपुर में त्रिवेणी कॉलोनी में 17 वर्षीय युवती सोनिया (बदला हुआ नाम) अपने परिवार के साथ रहती है. उसके पड़ोस में रहने वाला साहिल पिछले 6-7 माह से उसे परेशान कर रहा था. लड़की के परिजनों ने साहिल के घरवालों से शिकायत भी की और साहिल को समझाया भी. बावजूद इसके शुक्रवार की शाम उसने फिर से सोनिया के साथ छेड़छाड़ की.

Advertisement

लड़की के भाई ने उसकी इस हरकत को देख लिया. साहिल को लड़की के परिजनों ने अपने घर बुलाकर समझाने की कोशिश की. उस वक्त घर में सोनिया के पिता और चाचा समेत कई सदस्य मौजूद थे. लेकिन समझाने पर साहिल उल्टा भड़क गया और मारपीट पर उतर आया.

फिर वह सोनिया के घर से निकल कर भाग गया. लेकिन थोड़ी देर बाद साहिल ने अपने पूरे परिवार के साथ सोनिया के घरवालों पर धावा बोल दिया. आरोपी युवक और घरवालों ने मिलकर लड़की के चाचा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस दौरान लड़की के पिता भी जख्मी हो गए.

सोनिया के भाई ने बताया कि साहिल घटना के वक्त शराब के नशे में था. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement