Advertisement

यूपीः मां से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बेटे की हत्या

यूपी के हरदोई जिले में कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां कुछ दरिंदों ने एक 12 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • हरदोई,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां कुछ दरिंदों ने एक 12 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. उस बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मां के साथ छेड़छाड़ करने वालों का विरोध किया था.

दिल दहला देने वाली खून की यह वारदात हरदोई के लोनार थाना इलाके की है. जहां नगला प्रहलादपुर गांव में दलित समुदाय के शर्मालाल का परिवार रहता है. गुरुवार की सुबह शर्मालाल के 12 वर्षीय पुत्र शेरू की अधजली लाश गांव से करीब दो किलोमीटर दूर बरामद हुई. उसकी लाश को देखकर साफ लग रहा था कि किसी ने बड़ी बेरहमी के साथ उसका कत्ल किया गया है.

Advertisement

दरअसल शेरू का सिर पत्थरों से कुचला गया था. हत्या के बाद उसकी लाश को एक गड्ढे में डालकर जलाने की कोशिश की गई थी. गांव वालों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शेरू की मौत का समाचार उसके घर वालों पर कहर बनकर टूट पड़ा. उसके घर में कोहराम मच गया.

शेरू की मां ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में रहने वाले भइयालाल उर्फ़ नंगा ने अपने साथियों का साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या की है. मृतक शेरू उनके चार बच्चों में सबसे बड़ा था. बच्चे की मां ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसका पति लंबे समय से बीमार है.

मृतक की मां ने बताया कि इसी बात का फायदा उठाकर गांव का दबंग भइयालाल उर्फ़ नंगा पिछले दो साल से उसे परेशान कर रहा है. वह उस पर बुरी नजर रखता है. भइयालाल लगातार उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करता रहा है. वह उसे साथ रखने के लिए भी कहता है. मगर वो लगातार उसका विरोध करती रही.

Advertisement

यह बात उसके बेटे शेरू को भी पता चल गई थी. वह भइयालाल का खुलकर विरोध करता था. उसे अपनी मां के पास नहीं आने देता था. यही बात भइयालाल को नागवार गुजरती थी. इसी वजह से उसने शेरू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. और मौका देखकर उसके बेटे की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी. और बाद में उसकी लाश को तेज़ाब डाल कर जलाने की कोशिश की.

थाना प्रभारी एसबी सिंह के मुताबिक कहानी कुछ और है. उन्होंने बताया कि शेरू की मां और आरोपी भइयालाल के बीच कुछ संबंध थे. शेरू लगातार उन दोनों पर नजर रखता था. जब भइयालाल को वह बाधा लगने लगा तो उसने बच्चे की हत्या कर दी. उनके अनुसार पहले शेरू का सिर पत्थरों से कुचला गया. और हत्या के बाद उसे जलाने की कोशिश की गई ताकि कोई सबूत न रहे.

पुलिस को आशंका है कि बच्चे के साथ कुकर्म भी किया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस अब शेरू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसी के बाद तस्वीर साफ होगी. फिलहाल, पुलिस गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement