Advertisement

एकतरफा प्यार में युवती की हत्या, सैलून में बेड के अंदर मिली लाश

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक शिवानी के पिता विनोद के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

  • मृतक युवती के पिता की शिकायत पर केस
  • पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

दिल्ली बॉर्डर स्थित टीडीआई कुंडली में सैलून चलाने वाली युवती की उसके दोस्त ने एकतरफा प्यार में गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को सैलून में रखे बेड में डालकर फरार हो गया. जब रविवार को मृतक की बहन के दोस्त ने बेड खोला, तो उसका शव मिला. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

Advertisement

इस सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. युवती के पिता ने उसके दोस्त के खिलाफ एकतरफा प्यार में हत्या करने का आरोप लगाया है.

युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. यूपी के जिला बागपत के गांव पुसार निवासी विनोद ने पुलिस को बताया कि वह 6-7 साल से कुंडली में किराए पर रहता है. उसकी बड़ी बेटी श्वेता और छोटी बेटी शिवानी कुंडली टीडीआई में टच एंड फेयर के नाम से सैलून चलाती हैं.

आरोपी को पसंद नहीं करती थी शिवानी

पिता ने बताया कि इस फ्लैट को उसकी बेटियों ने किराए पर ले रखा था. एक सप्ताह से उसकी बड़ी बेटी श्वेता अपने दोस्त नीरज के साथ गत्ते की कंपनी में काम पर जाने लगी थी. दिन में शिवानी सैलून पर रहती थी. रात को दोनों बहन घर आ जाती थीं और सैलून पर रात को नीरज सोता था. शिवानी की दोस्ती चार साल से प्याऊ मनियारी के रहने वाले आरिफ के साथ थी. शिवानी ने पिछले 15 दिन से आरिफ से बोलचाल बंद कर दी थी. शिवानी ने बताया था कि आरिफ से बात करना उसे पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी वह उसे तंग करता रहता है.

Advertisement

मृतक की बहन के दोस्त ने बेड खोला तो मिली शव

युवती के पिता का कहना है कि उसकी बड़ी बेटी श्वेता ने आरिफ को समझाया भी था. शुक्रवार को शिवानी ने अपनी एक और बहन भारती को सैलून से फोन किया था. उस दौरान आरिफ सैलून पर आया था. जिस पर शिवानी ने भारती को आरिफ के आने की जानकारी देकर बाद में फोन करने की बात कही थी. शुक्रवार से उसका फोन बंद आ रहा है.

इसे भी पढ़ेंः गुरुग्रामः कार के नंबर से आरोपी तक पहुंची पुलिस, रंजिश के चलते हुई हत्या

उन्होंने कहा कि हम सोच रहे थे कि सैलून के काम के चलते वह कहीं बुकिंग पर चली गई होगी. हालांकि जब रविवार को श्वेता के दोस्त नीरज ने सामान निकालने को बेड खोला, तो अंदर शिवानी का शव मिला, जिसको देखकर वह दंग रह गया. उसने इसकी जानकारी शिवानी के परिजनों को दी. जिस पर उसका पिता व बहन श्वेता सैलून पहुंचे.

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अब सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. पुलिस ने शिवानी के पिता विनोद के बयान पर आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने सिलबट्टे से कर दी हत्या, फिर लगा ली फांसी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement