
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में रोडरेज के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ कनॉट प्लेस से घूमकर लौट रहा था, तभी पीछे से बाइक और स्कूटी पर आए कुछ लड़कों ने साइड न देने पर कार सवार युवकों पर गोली चला दी. इसमें एक युवक की मौत हो गई. प्रीति विहार थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.
मृतक सोमेश छाबड़ा के परिजनों ने बताया कि बुधवार को सोमेश और उसका दोस्त शिवम दुआ कनॉट प्लेस घूमने गए थे. लौटते समय मानसरोवर के पास उनका तीसरा दोस्त राहुल उन्हें मिला. इसके बाद वो दोबारा कनॉट प्लेस चले गए.
वापस लौटते वक्त प्रीत विहार मॉल के पास बाइक पर आ रहे युवकों ने साइड देरी से देने पर गोली चला दी. शिवम दुआ के गले को टच करते हुए हुई गोली सोमेश के सीने में जा लगी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई.
दिल्ली में शराब तस्करों के हौसले बुलंद, हेड कॉन्स्टेबल को कार से रौंदा
इसके बाद राहुल ने पुलिस को सूचना दी और सोमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.