Advertisement

दिल्ली: दिनदहाड़े दबंगों ने औरतों और बच्चों को पीटा, ले गए लाखों का सामान और कैश

सतबड़ी इलाके के मकान में 9 नवंबर को दिनदहाड़े दोपहर में दर्जनों लोगों ने हल्ला बोल दिया. आरोपी लोगों में इलाके के दबंग और कई बाउंसर भी थे. आरोप है कि कई लोग लोहे का रॉड के साथ लैस थे.

महिलाओं के साथ मारपीट महिलाओं के साथ मारपीट
अंकुर कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

दिल्ली छतरपुर के सतबड़ी गांव इलाके में दिनदहाड़े एक घर में बाउंसर और दबंग घुस गए. जम के उत्पात मचाया और घर के औरतों और बच्चों के साथ मारपीट की. यही नहीं आरोपी घर से लाखों का सामान और कैश भी ले गए हैं. पुलिस का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का है और जांच जारी है.

सतबड़ी इलाके के मकान में 9 नवंबर को दिनदहाड़े दोपहर में दर्जनों लोगों ने हल्ला बोल दिया. आरोपी लोगों में इलाके के दबंग और कई बाउंसर भी थे. आरोप है कि कई लोग लोहे का रॉड के साथ लैस थे. इनमें से कई लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की. इससे एक महिला के एक हाथ में गंभीर चोटे आई हैं. वहीं शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान है. इतना ही नहीं इन लोगों ने परिवार में मौजूद बच्चों को भी नहीं छोड़ा.  

Advertisement

पुलिस का कहना है कि पूरा मामला आपसी रंजिश का है. घर में घुसकर हुई है ऐसी वारदात यहां पहले भी हो चुकी है. इसी साल मार्च के महीने में पूरे मामले के बाबत FIR दर्ज भी कराई गई थी. पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से इसके घर में घुस के होने वाले इस हमले का सिलसिला नहीं थमा. इस बार जब यह लोग घर में घुसे तब इस घर में सिर्फ महिलाएं और बच्चे थे. घर का मालिक साकेत था. इन हमलावरों ने 4 मंजिल के इस मकान को पूरी तरीके से खंगाल दिया. सारा सामान लेकर चले गए . पीड़ित घरवालों का आरोप है एक कपड़ा भी नहीं बचा. पड़ोस से बिस्तर मांगकर इन लोगों ने रात गुजारी है.

इस वारदात के दौरान घर के लोगों ने 100 नंबर पर कॉल भी किया. आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में एक तरफा काम किया है और आरोपियों की मदद की है. घायल महिला और बच्ची का एमएलसी और इलाज एम्स ट्रामा सेंटर में किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement