दिल्लीः घर में रखी अलमारी से मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश कर रही है कि आखिर महिला का कत्ल किसने और क्यों किया. हालांकि पुलिस ने महिला के लिव इन पार्टनर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

दिल्ली के एक मकान में रखी अलमारी से महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. महिला उसी घर की पहली मंजिल पर रहा करती थी. देखने से लाश दो तीन दिन पुरानी लग रही है. पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद कातिल ने लाश को अलमारी छुपाया होगा.

यह सनसनीखेज वारदात दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की है. जहां एक घर में महिला की लाश अलमारी में मिली. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया. महिला की पहचान नीता के रूप में हुई. जो उसी घर के फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो पहली नजर में देखने से लगता है कि महिला की लाश दो-तीन दिन पुरानी है. यानी अगर किसी ने नीता की हत्या की होगी तो वह दो-तीन दिन पहले की गई होगी. इस घर में महिला कुछ महीनों से रह रही थी. उसके माता-पिता भी इस इलाके में रहते हैं.

पुलिस को छानबीन में पता चला है कि वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. महिला का शव मिलने के बाद पुलिस उसके बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, पोस्टमार्टम से ही महिला की मौत का सही कारण पता चलेगा. शुरुआती जांच में पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर चल रही है. पुलिस को उसके लिव इन पार्टनर पर ही कत्ल का शक है. फिलहाल, पुलिस मामले जांच में जुटी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement