Advertisement

दिल्ली: रंगदारी मांग रहे बदमाशों ने कारोबारी को पीटा, पत्थरबाजी की

रविवार की रात करीब 10 बजे कल्याणपुरी 18 ब्लॉक में रहने वाले और टेंट का कारोबार करने वाले दीपक से बदमाश कई दिनों से हफ्ता मांग रहे थे. दीपक ने हालांकि बदमाशों को हफ्ता देन से इनकार कर दिया था.

रंगदारी मांग रहे बदमाशों ने कारोबारी के साथ की मारपीट रंगदारी मांग रहे बदमाशों ने कारोबारी के साथ की मारपीट
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में रंगदारी मांगने आए बदमाशों ने जमकर हंगामा किया. बदमाशों ने न सिर्फ कारोबारी की पिटाई की बल्कि उनके घर पर पत्थरबाजी भी की. कारोबारी के साथ मारपीट करने के बाद बदमाश उनकी सोने की चेन छीनकर भाग गए.

हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफल रही. बाकी बदमाशों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए शेष बदमाशों की पहचान करने की कोशिश रही है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि  रविवार की रात करीब 10 बजे कल्याणपुरी 18 ब्लॉक में रहने वाले और टेंट का कारोबार करने वाले दीपक से बदमाश कई दिनों से हफ्ता मांग रहे थे. दीपक ने हालांकि बदमाशों को हफ्ता देन से इनकार कर दिया था.

इसी बात से नाराज बदमाशों ने रविवार की रात दीपक के घर पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया और. हालांकि बदमाशों की सारी करतूतें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आधा दर्जन के करीब बदमाश रात में दीपक के घर पहुंचे. दीपक भी दुकान बंद कर बस घर आए ही थे. बदमाशों ने दीपक से उनके घर के बाहर ही रंगदारी मांगनी शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे.

लेकिन दीपक ने हर बार की तरह इस बार भी बदमाशों को रंगदारी देने से साफ मना कर दिया. फिर क्या था बदमाशों ने दीपक के साथ जमकर मारपीट की और घर में भी पत्थर फेंके .

Advertisement

उधर सीसीटीवी कैमरे में मारपीट और पत्थर बाजी की घटना कैद हो गई है, जिसकी बिना पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. जब इस मामले में इलाके के डीसीपी ओमवीर सिंह से बात करने के कोशिश की गई तो वह बात करने से बचते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement