Advertisement

दिल्लीः अस्पताल में घुसकर की डॉक्टर की पिटाई, जमकर मचाया उत्पात

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों पर होने वाले हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के पं. मदन मोहन मालवीय अस्पताल का है. जहां बीते दिन 3-4 लड़कों ने अस्पताल में घुसकर एक डॉक्टर की जमकर पिटाई की और अस्पताल में उत्पात मचाया.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों पर होने वाले हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के पं. मदन मोहन मालवीय अस्पताल का है. जहां बीते दिन 3-4 लड़कों ने अस्पताल में घुसकर एक डॉक्टर की जमकर पिटाई की और अस्पताल में उत्पात मचाया.

घटना दिल्ली के मालवीय नगर स्थित मदन मोहन मालवीय अस्पताल की है. जहां बुद्धवार की सुबह लगभग 3 बजे एक घायल युवक अपने 3-4 दोस्तों के साथ उपचार के लिए आया. उसके हाथ में जख्म था, जिससे खून निकल रहा था. फौरन इलाज पाने के नाम पर युवकों ने अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement

पहले तो उन लड़कों ने वार्ड ब्वॉय के साथ गाली-गलौज की और फिर उसके साथ मार-पीट शुरू कर दी. जब ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन लड़कों ने डॉक्टर के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया. जिससे डॉक्टर का सिर बुरी तरह से सूज गया.

लड़कों ने अस्पताल की दवाईयां फेंक दी और वहां जमकर उत्पात मचाने के बाद भाग गए. अस्पताल प्रशासन ने तुरन्त 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. बाद में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. घायल डॉक्टर को एम्स के ट्रॉमा सेन्टर रेफर किया गया है.

पीड़ित डॉक्टरों का आरोप है कि आरोपी लड़के शराब के नशे में धुत थे. इस घटना से नाराज अस्पताल के स्टाफ ने ओपीडी काफी देर तक बन्द रखी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती वहां पहुंच गए. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए मीडिया को भी घटना की जानकारी दी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement