Advertisement

इलाज कराने आए कैदी ने की डॉक्टर की पिटाई

राजस्थान के धौलपुर के एक अस्पताल में इलाज कराने आए कैदी ने डॉक्टर पर हमला कर दिया. कैदी डॉक्टर पर उसका केस बाहर रेफर करने का दबाव बना रहा था. उसकी बात नहीं मानने पर उसने डॉक्टर की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले की जांच की जा रही है.

राजस्थान के धौलपुर की घटना राजस्थान के धौलपुर की घटना
मुकेश कुमार/शरत कुमार
  • धौलपुर,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

राजस्थान के धौलपुर के एक अस्पताल में इलाज कराने आए कैदी ने डॉक्टर पर हमला कर दिया. कैदी डॉक्टर पर उसका केस बाहर रेफर करने का दबाव बना रहा था. उसकी बात नहीं मानने पर उसने डॉक्टर की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, धौलपुर जिले के डॉ. मंगल सिंह चिकत्सालय में पुलिस कस्टडी में जेल से एक कैदी बब्बू सिंह दिखाने आया था. अस्पताल के कमरा नंबर सात में डॉक्टर रामविलास गुर्जर ने कैदी को देख कर दवाएं लिख दी. कैदी ने डॉक्टर से सीटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर केस रेफर करने का दबाव बनाया. मना करने पर वह डॉक्टर पर नाराज हो गया.

कैदी बब्बू ने डॉक्टर राम विलास की पिटाई कर दी. अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भारी पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंची. कैदी को जेल के लिए रवाना करवा दिया. डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है. मारपीट की इस घटना को लेकर अन्य डॉक्टरों में काफी रोष व्याप्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement