Advertisement

दिल्लीः MCD चुनाव से ठीक पहले हथियारों की बड़ी खेप बरामद, एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने MCD चुनाव से पहले एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कंट्री मेड हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने राजपाल नाम के एक शातिर बदमाश को एक कार्बाइन और पिस्टल की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस पकड़े गए आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने MCD चुनाव से पहले एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कंट्री मेड हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने राजपाल नाम के एक शातिर बदमाश को एक कार्बाइन और पिस्टल की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है.

हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या एमसीडी चुनाव में दिल्ली को दहलाने की कोई बड़ी साजिश थी? या फिर कोई बड़ा हादसा होने वाला था? दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथे चढ़े राजपाल नामक बदमाश के पकड़े जाने पर पुलिस भी हैरान रह गई.

Advertisement

इसके पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार मिले हैं. राजपाल को पुलिस ने निजामुद्दीन इलाके के मिलेनियम पार्क के पास से पकड़ा है. हालांकि पुलिस ने इस बाबत इंकार किया है कि इन हथियारों का इस्तेमाल चुनाव में हो सकता था. लेकिन ये हथियार बाहरी दिल्ली में डिलीवर होने थे.

दिल्ली पुलिस को राजपाल के पास 30 पिस्टल , एक कार्बाइन और 5 कारतूस मिले हैं. पकड़ा गया बदमाश रामपाल मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का रहने वाला है. पुलिस का दावा है कि इसके 7 भाई हैं, जो सभी हथियार बनाने का काम करते हैं. यही परिवार हथियारों को सप्लाई भी करता है.

आरोपी राजपाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इससे पहले भी 6 बार दिल्ली आ चुका है. वह हमेशा 30 से ज्यादा हथियार लेकर दिल्ली आता था. हर हथियार 25 से 30 हजार में बेचता था और वापस चला जाता था. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जड़ों तक जाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक साल में अभी तक 500 से ज्यादा हथियार पकड़े जा चुके हैं. अब सोचने वाली बात है कि कहीं इन हथियारों का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में तो नहीं किया जाना था. या फिर इसका कोई आतंकी कनेक्शन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement