Advertisement

फ्लाईओवर पर बाइक सवारों को स्टंटबाजी पड़ी महंगी, गिरकर एक की मौत

मंगलवार की सुबह बाइक सवार युवक इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़े और स्टंट करने लगे, जिसके काफी निशान इस फ्लाई ओवर पर हैं. स्टंटबाजी के दौरान दो युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर पड़े, जबकि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल ऊपर ही रह गई.

मृत युवक कुन्नू मृत युवक कुन्नू
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

मोटरसाइकिल हाथ में आते ही युवा स्टंट करने से नहीं चूकते. लेकिन यह स्टंटबाजी कितनी महंगी पड़ सकती है, इसका ताजा सबक राजधानी दिल्ली में देखने को मिला. मुकुंदपुर में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर स्टंट कर रहे दो बाइक सवार फ्लाईओवर से नीचे गिर पड़े. हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

दूसरा युवक भी घायल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि पीडब्ल्यूडी इस फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य देख रही है और फ्लाईओवर पर न तो कोई बेरिकेटिंग थी और न ही कोई सिक्योरिटी गार्ड था. जहांगीर पुलिस पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के एंगल से इस हादसे की जांच कर रही है.

Advertisement

इस हादसे ने सबसे बड़ा सवाल जो खड़ा किया है, वह है कि फ्लाईओवर अब तक शुरू नहीं हुआ है फिर बाइक सवार इस पर कैसे चढ़ गए. आउटर रिंग रोड पर जहांगीरपुरी थाना एरिया में यह फ्लाईओवर बन रहा है. निर्माणाधीन फ्लाईओवर काफी ऊंचा है, जो पूर्व से पश्चिम रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर को जोड़ने का काम करेगा. लेकिन PWD की लापरवाही इस कदर है कि इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर न किसी गार्ड और न किसी बेरिकेटिंग का इंतजाम किया गया है.

मंगलवार की सुबह बाइक सवार युवक इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चढ़े और स्टंट करने लगे, जिसके काफी निशान इस फ्लाई ओवर पर हैं. स्टंटबाजी के दौरान दो युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर पड़े, जबकि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल ऊपर ही रह गई. हादसे में कुन्नू नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी उम्र करीब 17-18 साल बताई जा रही है.

Advertisement

वहीं दूसरा युवक आकाश बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे पुलिस ने ISBT ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं हादसे में मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए BJRM हॉस्पिटल भेज दिया गया है. दोनों युवक मुकुंदपुर पार्टी-2 के रहने वाले हैं. आकाश ने पुलिस को बताया कि उनकी बाइक रेलिंग से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement