Advertisement

दिल्लीः गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए चुराते थे महंगी बाइक्स, 3 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जो अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. इतना ही नहीं, इन चोरों को स्टंट दिखाने का भी काफी शौक था, इसलिए तीनों चोर ज्यादातर स्पोर्ट्स बाइक पर ही हाथ साफ किया करते थे.

पुलिस गिरफ्त में खड़े बाइक चोर पुलिस गिरफ्त में खड़े बाइक चोर
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जो अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. इतना ही नहीं, इन चोरों को स्टंट दिखाने का भी काफी शौक था, इसलिए तीनों चोर ज्यादातर स्पोर्ट्स बाइक पर ही हाथ साफ किया करते थे.

पुलिस ने आरोपियों को अशोक विहार इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह चोरी की बाइक से वहां आ रहे थे. पुलिस की निगाह पड़ते ही तीनों आरोपी भागने लगे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 6 स्पोर्ट्स बाइक बरामद की हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, टीम का मुखिया लखविंदर स्टंट करने में माहिर है. वह बाइक पर कई तरह का स्टंट किया करता है. उसे स्टंट के लिए कई बार इनाम भी मिल चुके हैं. लखविंदर अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए अपने साथी पवन और सागर के साथ बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था.

पुलिस के अनुसार, यह लोग ज्यादातर महंगी बाइक्स पर ही हाथ साफ किया करते थे. दरअसल आरोपी पहले बाइक की रेकी किया करते थे. आसपास किसी को न पाते हुए वह पलक झपकते ही बाइक ले उड़ते थे. आरोपी चोरी की बाइक से ही अपने स्टंट के शौक भी पूरे किया करते थे. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement