Advertisement

दिल्ली: संपत्ति विवाद में भाभी-भतीजे की गोली मारकर हत्या

पालम इलाके में प्रमोद अपने परिवार के साथ रहता था. कुछ दिन बाद ही उसका बड़ा भाई प्रवीन भी अपने परिवार के साथ रहने के लिए आ गया. पालम के जिस मकान में परिवार रहता था, उसी मकान को लेकर दोनों भाइयों के बीच काफी दिनों से विवाद चला रहा था.

भाभी, भतीजे की हत्या कर देवर फरार भाभी, भतीजे की हत्या कर देवर फरार
अनुज मिश्रा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

दिल्ली के पालम इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर दो-दो हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, हालांकि अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

पुलिस के मुताबिक, दोनों हत्या करने वाला मृतकों का रिश्तेदार ही है. बड़े भाई के साथ चल रहे संपत्ति विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपनी ही भाभी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

दरसअल पालम इलाके में प्रमोद अपने परिवार के साथ रहता था. कुछ दिन बाद ही उसका बड़ा भाई प्रवीन भी अपने परिवार के साथ रहने के लिए आ गया. पालम के जिस मकान में परिवार रहता था, उसी मकान को लेकर दोनों भाइयों के बीच काफी दिनों से विवाद चला रहा था.

बताया जा रहा है की रविवार को प्रमोद ने सबसे पहले अपने भतीजे को घर के फर्स्ट फ्लोर पर गोली मारी और दरवाजा बंद कर मकान के नीचे अपनी भाभी दीपा का इंतज़ार करने लगा.

उसकी भाभी दीपा उस समय किसी काम से अपने दूसरे मकान पर गई थी. दीपा जैसे ही पालम में स्थित दूसरे घर पर पहुंची तो घर के नीचे इंतजार कर रहे प्रमोद ने उस पर भी गोली चला दी.

दीपा की घर के बाहर ही मौके पर ही मौत हो गई. प्रमोद ने जब अपनी भाभी दीपा पर गोली चलाई, उस समय दीपा के साथ उसके दो बच्चे भी थे. गनीमत रही कि प्रमोद ने दोनों छोटे बच्चों को कुछ नहीं किया और मौके से फरार हो गया.

Advertisement

इस वारदात में दीपा और उसके बेटे ऋषि की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को दीपा की लाश घर के बाहर, जबकि मासूम बच्चे की लाश फ्लैट के अंदर पड़ी मिली. इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई.

पुलिस तमाम एंगल से जांच में जुटी है कि वारदात में अकेला प्रमोद ही शामिल था या कोई और भी ओर वारदात के पीछे असली कहानी को भी तलाशा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement