Advertisement

दिल्ली में फिर गैंगवार, एक युवक की गोली मार कर हत्या

दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर दिनदहाड़े गैंगवार देखने को मिली, जब दो कुख्यात गैंग आमने सामने आ गए. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक युवक की हत्या कर दी गई.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर दिनदहाड़े गैंगवार देखने को मिली, जब दो कुख्यात गैंग आमने सामने आ गए. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक युवक की हत्या कर दी गई. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

शुक्रवार को नार्थ वेस्ट दिल्ली का पीतमपुरा इलाका गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा. सड़क पर अफरा तफरी मच गई. दिल्ली के कुख्यात टिल्लू गैंग और गोगी गिरोह के बदमाश आमने सामने आ गए. दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी.

Advertisement

इस गैंगवार के दौरान एक गैंग के मोनू नामक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर निकल चुके थे.

इस गैंगवार से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सड़क पर अफरा तफरी के बीच लोग जान बचाने के लिए यहां वहां छिप गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चली. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया और छानबीन शुरू कर दी.

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि दोनों तरफ के बदमाशों की पहचान की जा सके. फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement