Advertisement

रोड रेजः छात्र को जमकर पीटा, नाक और गर्दन में फ्रैक्चर

दिल्ली में फिर से रोड रेज का मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने एक छात्र की जमकर पिटाई की. जिससे उसकी गर्दन और नाक में फ्रेक्चर हो गया. घटना के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.

इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

दिल्ली में फिर से रोड रेज का मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने एक छात्र की जमकर पिटाई की. जिससे उसकी गर्दन और नाक में फ्रैक्चर हो गया. घटना के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.

Advertisement

रोड रेज की यह वारदात दिल्ली के भारत नगर इलाके की है. छात्र हर्षित उर्फ वासु नामक छात्र अशोक विहार फेस थ्री के कृष्णा एन्क्लेव में अपनी विधवा मां और दो छोटे भाई बहन के साथ रहता है. कल शाम करीब साढ़े 7 बजे हर्षित स्कूटी पर ट्यूशन क्लास से घर आ रहा था.

तभी भारत नगर थाना के सावन पार्क इलाके में एक मारुति जेन कार सामने से आ रही थी. इस दौरान कार में सवार महिला स्कूटी आगे पीछे करने को लेकर हर्षित से बहस करने लगी. जहां ये घटना हुई महिला का घर वहीं था. महिला का पति वहां आ पहुंचा और स्कूटी सवार छात्र को पीटने लगा.

जब उस छात्र ने कहा कि आप मुझे मार क्यों रहे हैं, तभी उनके कुछ रिश्तेदार और साथी भी वहां आ गए और उस छात्र को बड़ी ही बेहरहमी से पीटने लगे. सरेआम सड़क पर पिटाई का मंजर देखकर लोग जमा हो गए. किसी ने छात्र की मदद नहीं की. इस दौरान छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि उसकी गर्दन और नाक में फ्रैक्चर आ गया.

Advertisement

अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. यहां तक कि घटना के करीब 24 घंटे बाद भी पीड़ित के बयान तक दर्ज नहीं किए गए हैं. जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इस मामले ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस की लापरवाही उजागर कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement