Advertisement

सेना भवन में घुसने की कोशिश में पकड़ा गया फर्जी कर्नल, करता था ठगी

दिल्ली के सेना भवन में एक फर्जी कर्नल सुरक्षाकर्मियों के हत्थे चढ़ गया. पकड़े जाने पर पता चला कि वह हर रोज इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति जाता था. वहां जाकर सलामी देता था.

सेना के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद आरोपी और उसकी पत्नी को पुलिस के हवाले कर दिया सेना के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद आरोपी और उसकी पत्नी को पुलिस के हवाले कर दिया
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

दिल्ली के सेना भवन में एक फर्जी कर्नल सुरक्षाकर्मियों के हत्थे चढ़ गया. पकड़े जाने पर पता चला कि वह हर रोज इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति जाता था. वहां जाकर सलामी देता था. उसके ससुराल वाले, जानने वाले हर किसी को उसने बता रखा था कि ये आर्मी में मेजर था, लेकिन कश्मीर में किसी की पिटाई कर देने की वजह से वह सस्पेंड हो गया है.

Advertisement

आरोपी की पहचान अमित शर्मा के रूप में हुई है. वो अक्सर सेना भवन जाकर कॉफी पीता था, और इसी कॉफी पीने की लत की वजह से ये पकड़ में आ गया. शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अमित शर्मा, उसकी पत्नी हरजीत कौर कार लेकर सेना भवन में घुस रहे थे कॉफी पीने के लिए. उस वक्त अमित ने कर्नल की वर्दी पहन रखी थी.

गेट पर खड़े जवान ने अमित से उसका आईकार्ड मांग लिया. अमित ने उसे रॉ के फील्ड ऑफिसर का फर्जी कार्ड दे दिया. इस पर जवान ने फौरन अपने अफसरों को बुला लिया. इसके बाद अमित, उसकी पत्नी और उसके ड्राइवर को सेना पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे करीब 3 घंटे तक पूछताछ की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने जब अमित से पूछताछ शुरु की तो पता लगा कि अमित सेना में नहीं लेकिन वो खुद को सेना का आधिकारी समझता है. इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी को बता रखा है कि वो सेना का अधिकारी है, पर इस वक्त निलंबित है, क्यूंकि उसने कश्मीर में किसी की पिटाई कर दी थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 2014 में आरोपी अमित एक कस्टमर केयर में नौकरी करता था. वहां उसकी मुलाक़ात हरजीत कौर से हुई थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद दोनों ने वहां से 2016 में नौकरी छोड़ दी. इससे पहले भी 2008 में अमित की शादी हो चुकी थी. लेकिन 2 साल बाद वो अपनी पहली पत्नी से अलग हो गया था.

आरोपी अमित ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को यकीन दिला दिया था कि वो एक आर्मी आफिसर है. इस बात को साबित करने के लिए ही उसने दिल्ली के सदर बाजार से अपना फेक आईडी कार्ड दिखा कर आर्मी की ड्रेस हासिल कर ली थी.

पुलिस के मुताबिक अमित लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर भी ठगी किया करता था. पूछताछ में पता लगा है कि इसने कई लोगों से नौकरी के नाम पर पैसे ले रखे हैं. लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने अमित और उसकी पत्नी हरजीत को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 468, 471 और 140 का मामला दर्ज कर दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से कई सारी स्टेम्पस, 2 लैपटॉप, कुछ फर्जी आईकार्ड, सेना की वर्दी, लोगों के दसवीं बारहवीं के सर्टिफिकेट बरामद किए है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement