Advertisement

दिल्लीः होटल में प्रेमिका को बुलाकर किया हथौड़े से जानलेवा हमला, गिरफ्तार

Delhi Man arrested for allegedly hitting girlfriend with a hammer दिल्ली के महिपालपुर के होटल THE CLASS में प्रेमिका को बुलाकर उस पर हथौड़े से जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपनी प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाया और फिर हमला बोला.

पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी (फोटो- पुनीत शर्मा) पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी (फोटो- पुनीत शर्मा)
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

दिल्ली के महिपालपुर के एक होटल में अपनी प्रेमिका पर हथौड़े से जानलेवा हमला करने के आरोपी निशांत सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि निशांत सैनी ने मोहब्बत में नाकाम होकर अपनी प्रेमिका पर हथोड़े से हमला किया और जान लेने की कोशिश की. उसने इस वारदात को बेहद सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया. निशांत सैनी ने अपनी दोस्त को पहले महिपालपुर के होटल THE CLASS बुलाया और फिर हथोड़े से हमला कर किया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक निशांत और पीड़िता की दोस्ती कई वर्षों से थी. दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे, लेकिन निशांत कुछ काम नहीं करता था. लिहाजा पीड़िता ने उससे हर रिश्ता तोड़ लिया था और धीरे-धीरे बात करना कम कर दिया था. यही बेरुखी निशांत सैनी को बर्दाश्त नहीं हुई और फिर उसने यह साजिश रची. निशांत सैनी ने अपनी दोस्त को बताया कि उसे मुम्बई में एक सीरियल में काम मिल गया है और वो मुम्बई जाने वाला है.

रविवार को उसने मिलने के बहाने लड़की को महिपालपुर के होटल THE CLASS में बुलाया था और फिर लड़की को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब लड़की नहीं मानी, तो उसने सोमवार को एक बार फिर अपना आधार कार्ड ले जाने के बहाने दोबारा होटल में बुलाया और फिर उसके ऊपर हथोड़े से हमला कर दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक जब होटल स्टाफ ने लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनी, तब निशांत सैनी के साथ ही लड़की को पास के अस्पताल ले जाया गया. साथ ही इस घटना की इत्तला पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयान दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करके ये पता लगाने में जुटी है कि उसने हथौड़ा कब और कहां से खरीदा था? इस वारदात में उसके साथ और कौन शामिल था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement