Advertisement

दिल्लीः ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ लड़कियों ने की मारपीट

दिल्ली में एक कपल को रोकना ट्रैफिक कांस्टेबल पर भारी पड़ गया. कपल और उनकी महिला दोस्तों ने कांस्टेबल के साथ गली-गलौच की. विरोध करने पर कांस्टेबल के साथ मार पीट भी की गई. शोर-शाराबा सुनकर भीड़ जमा हो जाने पर एक युवक और दो युवती मौके से फरार हो गए.

परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

दिल्ली में एक कपल को रोकना ट्रैफिक कांस्टेबल पर भारी पड़ गया. कपल और उनकी महिला दोस्तों ने कांस्टेबल के साथ गली-गलौच की. विरोध करने पर कांस्टेबल के साथ मार पीट भी की गई. शोर-शाराबा सुनकर भीड़ जमा हो जाने पर एक युवक और दो युवती मौके से फरार हो गए. जबकि दो युवतियों को पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

यह घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली जिले के रानी बाग इलाके की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 45 वर्षीय ट्रैफिक कांस्टेबल मूलचंद की तैनाती मधुबन चौक के पास है. शाम के समय मूलचंद वाहनों की चेकिंग कर रहा था. तभी उसे बाइक सवार एक कपल आता दिखाई दिया. कपल ने स्टाफ लाइन से करीब 10 मीटर आगे बाइक लगाई. जिससे और वाहनों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी.

ट्रैफिक कांस्टेबल मूलचंद कपल के पास गया और बाइक को किनारे करने के लिए कहा. जिसपर कपल कांस्टेबल से कहासुनी करने लगा. कांस्टेबल ने युवक से उसका लाइसेंस मांगा और कहा कि दोनों ने हेल्मेट नहीं पहन रखा है. जिसका चालान कटेगा. इतने में ही स्कूटी सवार तीन लड़कियां भी वहां आ गई. उन तीनों ने भी हेल्मेट नहीं पहना था.

तीनों युवतियां बाइक सवार कपल को भी जानती थी. ये सभी लोग कांस्टेबल से गली-गलौच करने लगे. विरोध करने पर युवक और युवतियों ने कांस्टेबल के साथ हाथापाई की. इस दौरान कांस्टेबल की वर्दी फट गई. शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग जमा होने लगे.

Advertisement

भीड़ जमा होते देख युवक और दो युवती मौके से फरार हो गए. जबकि दो युवतियों की जनता ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों लड़कियों की पहचान सुल्तानपुरी निवासी 20 वर्षीय सोनम और 19 वर्षीय भावना के रूप में हुई है. भावना बाइक सवार युवक के साथ बैठी थी. जबकि सोनम स्कूटी चला रही थी. फिलहाल पुलिस दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement