Advertisement

15 अगस्त से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

राजधानी दिल्ली में लालकिले में होने वाले 15 अगस्त के समारोह के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं. इस मौके पर कई रास्तों के बंद होने तो कुछ मार्गों का रूट डायवर्ट करने की एडवाइजरी जारी की गई है.

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
सना जैदी/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को होने वाले समारोह के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने लालकिले पर जाने वाले कई रूट्स को डाइवर्ट किया तो वहीं कई रास्तों को आम जनता के लिए बंद भी किया गया है.

वहीं 13 अगस्त को होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से भी सभी रूट डायवर्ट किए गए हैं. 13 अगस्त और 15 अगस्त को जिन रास्तों का इस्तेमाल करना और जिन रास्तों से बचना है, उसके बारे में ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है.

Advertisement

15 अगस्त के मौके पर जब पूरा देश आज़ादी का जश्न मनाएगा तो प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से तिरंगा झंडा लहराएंगे. दिल्ली पुलिस ने लालकिले में होने वाले 15 अगस्त के समारोह के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए हैं, जिससे दिल्ली में चलने वालों को कोई परेशानी ना हो. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लालकिले के आस-पास की सड़कों को 15 अगस्त सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक के लिए बंद किया है.

ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को किया बंद

- नेता जी सुभाष मार्ग से दिल्ली गेट

- जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल

- एसपी मुख़र्जी मार्ग से यमुना बाजार

- चांदनी चौक से लालकिला

- दरियागंज से रिंगरोड

- रिंगरोड से नेताजी सुभाष मार्ग

इन तमाम सड़कों को 13 अगस्त रिहर्सल के दौरान और 15 अगस्त सुबह 4 बजे से 11 बजे तक आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा. इन सड़कों पर सिर्फ वही लोग जा पाएंगे जिनके पास गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया इनविटेशन या गाड़ी पर पार्किंग लेबल लगा होगा.

Advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों से बचने की दी हिदायत

तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुरशाह ज़फर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, रिंग रोड, ISBT ब्रिज से बचने के लिए कहा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.

दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सुरक्षा को देखते हुए 14 अगस्त रात 11 बजे से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से भारी कमर्शियल वाहन की आवाजाही पर रोक लगा दी है, साथ ही ISBT बस टर्मिनल से चलने वाली सभी इंटर स्टेट बसे 15 अगस्त सुबह 9 बजे के बाद चलेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement