Advertisement

दिल्लीः संपत्ति विवाद में पीट-पीटकर हत्या, कांग्रेस नेता पर आरोप

दिल्ली के तुगलकाबाद गांव में जमीन पर कब्जा करने को लेकर कहासुनी होने के बाद एक शख्स की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. साथ ही मृतक के कई परिजनों को भी मार मारकर अधमरा कर दिया गया.

इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

दिल्ली के तुगलकाबाद गांव में जमीन पर कब्जा करने को लेकर कहासुनी होने के बाद एक शख्स की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. साथ ही मृतक के कई परिजनों को भी मार मारकर अधमरा कर दिया गया. सभी घायलों को गंभीर हालत में एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस घटना के लिए एक स्थानीय कांग्रेस नेता और उसके समर्थकों को जिम्मेदार बताया जा रहा है.

Advertisement

मृतक की पहचान 34 वर्षीय जीतू के रूप में हुई है. हत्या और मारपीट का आरोप इलाके के दबंग कांग्रेसी नेता सुभाष पहलवान और उनके परिजनों पर है. सुभाष पहलवान कांग्रेस पार्टी से निगम का चुनाव भी लड़ चुका है. हालांकि वह हार गया था. बताया जा रहा है कि तुगलकाबाद गांव के पास एएसआई यानि पुरातत्व विभाग की खाली जमीन पड़ी हुई है.

जिस पर अवैध कब्जे को लेकर दोनों गुटों के बीच पहले से रंजिश चली आ रही थी. जीतू के परिजनों का कहना है कि सुभाष पहलवान ने साजिश के तहत बातचीत करने के लिए बीती शाम जीतू को फ़ोन करके बुलाया था. और फिर उसे पेड़ से बांधकर बुरी तरह लाठी डंडों से पीटा गया. आरोपी उसे तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

Advertisement

आरोप है कि मारपीट के दौरान एक दो राउंड फायरिंग भी की गई. जीतू के घरवालों का आरोप है कि सुभाष पहलवान ने 30-40 बाहरी लोगों को भी बुला रखा था. साजिश के तहत ही जीतू के बाद घरवालों को भी बारी-बारी से वहां बुलाया और उनकी जमकर पिटाई की गई. सभी घायल एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं.

जीतू की मौत के बाद घर में मातम पसरा है. पूरे गांव में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement