Advertisement

अंबाला जेल में गुपचुप तरीके से परिजनों ने की हनीप्रीत से मुलाक़ात

अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद हनीप्रीत इंसा के परिजन छोटी दिवाली के मौके पर गुपचुप तरीके से उससे मिलने पहुंचे. परिजनों ने हनीप्रीत को मिठाई और मोमबत्ती दी. यह मुलाकात करीब 35 मिनट चली. हनीप्रीत से मिलने वालों में उसके माता-पिता, भाई और भाभी शामिल थे.

परिजनों ने जेल में हनीप्रीत को मिठाई और मोमबत्ती भी दी परिजनों ने जेल में हनीप्रीत को मिठाई और मोमबत्ती भी दी
परवेज़ सागर/सतेंदर चौहान
  • अंबाला,
  • 19 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद हनीप्रीत इंसा के परिजन छोटी दिवाली के मौके पर गुपचुप तरीके से उससे मिलने पहुंचे. परिजनों ने हनीप्रीत को मिठाई और मोमबत्ती दी. यह मुलाकात करीब 35 मिनट चली. हनीप्रीत से मिलने वालों में उसके माता-पिता, भाई और भाभी शामिल थे.

हनीप्रीत की ये दिवाली अंबाला की सेंट्रल जेल में मन रही है. वह अंबाला जेल की सेल नंबर 11 में दिन काट रही है. उसके परिवार वाले बुधवार को गुपचुप तरीके से वहां पहुंचे और चार लोगों ने हनीप्रीत से बारी-बारी आमने-सामने टेलीफोन पर 35 मिनट तक बातचीत की. हनीप्रीत के परिजनों के साथ एक वकील भी मिलने गए थे. लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें हनीप्रीत से मिलने नहीं दिया.

Advertisement

रोहतक जेल में बंद बलात्कारी बाबा राम रहीम और अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत इससे पहले जब भी दिवाली मनाते थे तो ऐसी शान शौकत से कि देखने वाले भी हैरान रह जाते थे. लेकिन पहली बार ऐसा है कि हनीप्रीत अंबाला की सेंट्रल जेल में अपनी दिवाली अपराधियों और गुनाहगारों के साथ मनाएगी.

दिवाली से ठीक पहले हनीप्रीत के पिता रामानंद तनेजा, माता आशा तनेजा, भाई साहिल तनेजा और भाभी सोनाली उससे मिलने के लिए अंबाला सेंट्रल जेल पहुंचे. जिस जगह हनीप्रीत से इन लोगों ने मुलाकात की, वहां मोटी शीशे की दीवारों और मोटे-मोटे लोहे के जंगलों के ठीक पीछे हनीप्रीत खड़ी थी. शीशे की दीवार के इस पार उसके परिजन मौजूद थे.

इन लोगों ने इंटरकॉम के माध्यम से बारी-बारी लगभग 35 मिनट तक हनीप्रीत से बातचीत की. अपने परिजनों को देख हनीप्रीत खुद को संभाल नहीं पाई और फूट-फूट कर रोने लगी. लेकिन हनीप्रीत के आंसुओं को उसके घरवाले पोंछ नहीं पाए. हनीप्रीत काफी देर तक रोती रही. परिजनों ने हनीप्रीत को मोमबत्ती और दिवाली के लिए कुछ मिठाई भी दी. जिसे पहले हनीप्रीत ने लेने से मना कर दिया लेकिन बाद में परिजनों का दिल रखने के लिए उसने मोमबत्ती और मिठाई कबूल कर ली.

Advertisement

हनीप्रीत और उसके परिजनों की मुलाकात से पूर्व थाना बलदेव नगर के SHO रजनीश यादव ने हनीप्रीत के परिजनों से गहनता से पूछताछ की और उनकी आइडेंटिफिकेशन वेरीफाई करने के बाद ही उन्हें मुलाकात की इजाजत दी गई. हनीप्रीत से मिलने घरवालों के साथ एक वकील भी पहुंचे थे लेकिन हनीप्रीत से मिलने वाले लोगों की सूची में उनका नाम नहीं था. जिसके कारण जेल प्रशासन ने वकील को हनीप्रीत से मिलने नहीं दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement