Advertisement

DND हादसा: यमुना में गिरा बाइक सवार अभी भी लापता, आरोपी ड्राइवर फरार

पुलिस जब कार मालिक को तलाश करते हुए गोला डेयरी के उसके घर पहुंची तो उसका घर भी बंद मिला. कार मालिक और आरोपी ड्राइवर दोनों ही हादसे के बाद से फरार हैं.

DND हादसे में यमुना में गिरा युवक अब तक लापता DND हादसे में यमुना में गिरा युवक अब तक लापता
चिराग गोठी/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले DND फ्लाईवे पर शनिवार की रात हुए भीषण एक्सिडेंट के 30 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कार की टक्कर से यमुना में जा गिरे बाइक सवार को ढूंढा नहीं जा सका है. शनिवार से अब तक दर्जनभर गोताखोर लगातार यमुना में सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं, लेकिन बाइक सवार का कुछ अता-पता नहीं है.

Advertisement

उधर 10 लाख की हार्ले डेविडसन को जबरदस्त टक्कर मारने वाला कार का ड्राइवर भी फरार चल रहा है. पुलिस ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर से उनकी पहचान तो कर ली है, लेकिन अब तक किसी की तलाश नहीं कर सकी है.

पूर्व सांसद का बेटा निकला लापता बाइक सवार

हादसे का शिकार हुए बाइक सवार की पहचान अंशुमन पुरी के तौर पर हुई है. वह पूर्व सांसद सूर्यप्रकाश पुरी का बेटा है. हालांकि अंशुमन के माता-पिता की मौत काफी पहले हो चुकी है और वह सरिता विहार में अकेले रह रहा था.

पुलिस जब सरिता विहार अंशुमन के घर पहुंची तो उसके घर पर ताला लटका मिला. हादसे के बाद से अंशुमन का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है.

कार मालिक की बेटी, ड्राइवर घर में तला लगा भागे

Advertisement

वहीं बाइक को टक्कर मारने वाली टोयोटा इटियोस कार के मालिक की तलाश की गई तो कार बप्पा सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया. बप्पा सिंह कनाडा में रहता है और यह कार उसने दिल्ली में रह रही अपनी बेटी को गिफ्ट की थी. वहीं पता चला कि हादसे के वक्त कार चला रहा ड्राइवर द्वारका का रहने वाला है.

पुलिस जब बप्पा सिंह की बेटी को तलाश करते हुए गोला डेयरी के उसके घर पहुंची तो उसका घर भी बंद मिला. बप्पा सिंह की बेटी और आरोपी ड्राइवर दोनों ही हादसे के बाद से फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

बता दें कि शनिवार की रात करीब 1 बजे अंशुमन अपनी हार्ले डेविडसन से नोएडा से दिल्ली आ रहा था. तभी यमुना नदी के ठीक उपर पुल पर पीछे से कार ने जबरदस्त टक्कर मारी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंशुमन कई फिट उछलकर यमुना में जा गिरा .

राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. आनन-फानन में पुलिस टीम, दमकल विभाग, बोट क्लब, गोताखोर और DND स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गए और गोताखोरों ने तुरंत अंशुमन की तलाश शुरू कर दी, लेकिन हादसे के 30 घंटे बीत चुके हैं और अंशुमन को अब तक खोजा नहीं जा सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement