Advertisement

8 इंजीनियर लुटेरे गिरफ्तार, 2 करोड़ का माल बरामद

मेरठ पुलिस ने गाजियाबाद के शॉपरिक्स मॉल के पास से आठ इंजीनियरों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है. इनके पास से रिलायंस के लूटे गए करीब दो करोड़ के माल बरामद किए गए हैं. डकैती डालने के बाद माल को इंजीनियर लुटेरे करोड़ों रुपयों में ऑनलाइन बेच रहे थे.

मेरठ पुलिस ने किया लूट का बड़ा खुलासा मेरठ पुलिस ने किया लूट का बड़ा खुलासा
मुकेश कुमार/IANS
  • मेरठ,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

मेरठ पुलिस ने गाजियाबाद के शॉपरिक्स मॉल के पास से आठ इंजीनियरों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है. इनके पास से रिलायंस के लूटे गए करीब दो करोड़ के माल बरामद किए गए हैं. डकैती डालने के बाद माल को इंजीनियर लुटेरे करोड़ों रुपयों में ऑनलाइन बेच रहे थे.

मेरठ आईजी (जोन) सुजीत पांडे ने गुरुवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर आठ इंजीनियरों को दिल्ली रोड स्थित शॉपरिक्स मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनके सभी के पास से 4जी के महंगे उपकरण बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि अभी बदमाशों के पास से 2 करोड़ के ही उपकरण बरामद किए गए हैं. सभी शातिर बदमाश आई कार्ड के साथ यूनिट पर जाकर रिलायंस के अधिकारी बनकर जांच करते थे. इस दौरान कर्मचारियों को बांधकर लूट करते थे. ऐसी कई वारदात हो चुकी थी.

पुलिस ने बताया कि तीन जगह लूट करने के बाद बदमाशों ने पल्लवपुरम में वारदात को अंजाम देने के लिए योजना तैयार कर ली थी. वे ऑनलाइन लूटे हुए उपकरण की बिक्री करते थे. बताया जा रहा है कि कई करोड़ के उपकरण विदेश भी बेचे गए हैं. पुलिस जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement