Advertisement

करोड़ों रुपये के बिटकॉइन मामले में फरार BJP का पूर्व विधायक गिरफ्तार

सूरत के करोबारी से करोड़ों रुपये के बिटकॉइन हथियाने के आरोपी बीजेपी के पूर्व एमएलए नलिन कोटडिया की गिरफ्तारी की गई है. लम्बे वक्त से फ़रार कोटडिया को कोर्ट भगोड़ा घोषित कर चुका था.

नलिन कोटडिया(फाइल फोटो) नलिन कोटडिया(फाइल फोटो)
राहुल झारिया/गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

सूरत के करोबारी से करोड़ों रुपये के बिटकॉइन हथियाने के आरोप में भाजपा के पूर्व विधायक नलिन कोटडिया को गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने लम्बे वक्त से फ़रार कोटडिया को महाराष्ट्र के धुलिया से गिरफ़्तार किया है. कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया था.

कोटडिया को गिरफ्तार करने के बाद रविवार देर रात क्राइम ब्रांच की टीम अहमदाबाद पहुंची. इस मामले की जांच के लिए कोटडिया को सीआईडी क्राइम को सौंप दिया गया है. मामले में कई नए खुलासे होने उम्‍मीद जताई जा रही है.

Advertisement

सूरत के बिल्डर शैलेष भट्ट ने अप्रैल महीने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें अमरेली एलसीबी पीआई अनंत पटेल, एसपी जगदीश पटेल और नलिन कोटडिया पर मिलीभगत करते हुए भट्ट और उनके साथी किरीट पालडिया का गांधीनगर कोबा सर्कल से अपहरण करने के बाद मारपीट करके उनके पास से 12 करोड़ रुपये के 176 बिटकॉइन जबरन ट्रांसफर करा लेने का आरोप लगाया था.

मई महीने में सीआईडी क्राइम ने नलिन कोटडिया के करीबी नानकूभाई आहिर के पास से 25 लाख रुपये बरामद किए थे. यह राशि मामले में कोटडिया की कथित भूमिका के चलते दी गई थी. यह बात केस के मुख्य सरगना किरीट पालडिया की पूछताछ में सामने आई थी.

शैलेष भट्ट के साथी पालडिया की पूछताछ में सामने आया कि बिटकॉइन मामले में नलिन कोटडिया को 7.5 प्रतिशत राशि पहुंचानी थी. इसके तहत करीब 66 लाख रुपये कोटडिया को पहुंचाने थे.

Advertisement

14 फरवरी को पाटडिया की ओर से कोटडिया को 34 लाख रुपये भेजे गए. 24 लाख रुपये अहमदाबाद जबकि, 10 लाख रुपये अमरेली के धारी भेजे गए थे.

25 लाख रुपये कोटडिया ने अपने भतीजे नमन के जरिये राजकोट में नानकूभाई तक पहुंचाए थे. जबकि, 10 लाख रुपये धारी में नवनीत ने रिसीव किए थे. यह बात सामने आने पर सीआईडी क्राइम ने कोटडिया को भगोड़ा घोषित कर दिया था.

अमरेली एसपी जगदीश पटेल, अमरेली एलसीबी पीआई अनंत पटेल, शैलेष भट्ट के पूर्व साथी किरीट पालडिया सहित अन्य आरोपियों को सीआईडी क्राइम पहले ही गिरफ्तार कर चुक है. हालांकि, बाद की जांच में शैलेष भट्ट भी एक मामले में मुख्य आरोपी के रूप में सामने आ चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement