Advertisement

हरियाणाः नकली आर्म्स लाइसेंस रैकेट का पर्दाफाश, हथियारों की खेप बरामद

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में पुलिस ने नकली आर्म्स लाइसेंस के नाम पर अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें विदेशी हथियार भी शामिल हैं.

पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर हथियारों के बारे में पूछताछ करेगी पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर हथियारों के बारे में पूछताछ करेगी
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • गुडगांव,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में पुलिस ने नकली आर्म्स लाइसेंस के नाम पर अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें विदेशी हथियार भी शामिल हैं.

इस रैकेट का पर्दाफाश होने की कहानी भी दिलचस्प है. दरअसल, गुड़गांव पुलिस के पास आर्म्स लाइसेंस के रिनिवल के लिए एक फाइल आई थी. फाइल की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि जो लाइसेंस रिनिवल के लिए आया है, वह पूरी तरह से फर्जी है.

Advertisement

बस वहीं से पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और एक बाद एक कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने इस रैकेट की परते उधेड़ना शुरू कर दी. शुरुआती जांच के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और पुलिस ने 55 वर्षीय मोहन नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया, जो नकली लाइसेंस के गोरखधंधे को चला रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मोहन इस कदर शातिर है कि वह फर्जी तरीके से गुड़गांव समेत कई अथॉरिटी से नकली लाइसेंस बनवाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था. फ़िलहाल पुलिस इस व्यक्ति को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है.

पुलिस ने आरोपी के पास से मेड इन यूएसए माउजर, मेड इन जापान पिस्टल, विदेशी शॉटगन समेत देसी सिंगल और डबल बैरल गन भी बरामद की है. इतना ही नहीं इस खेप में पुलिस ने 4 हजार 62 राउंड जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं. ये सारे हथियार और कारतूस एक गांव से बरामद हुए हैं.

Advertisement

पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में आरोपी से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. पुलिस जानना चाहती है कि इस रैकेट में मोहन के साथ कितने लोग शामिल हैं. और ये लोग कितने नकली लाइसेंस बनवा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement