
साल 2013 में आई स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर नकली सीबीआई अफसर बनकर रेड मारने के सीन को तमाम अपराधियों ने कॉपी किया. किसी ने किसी राजनेता को अपना निशाना बनाया तो किसी ने किसी ज्वैलर के यहां छापेमारी की. लेकिन अपनी तमाम चालाकियों के बावजूद उनको कामयाबी नहीं मिल सकी.
एक ऐसा ही मामला दिल्ली के करोल बाग से आया है जहां पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो सीबीआई अफसर बनकर एक ज्वैलर का घर लूटने की फिराक में थे. इन लोगों ने भी कई-कई बार स्पेशल 26 फिल्म देखी और तब जाकर लूटपाट का प्लान बनाया.
लूट के इरादे से यह लोग करोल बाग के एक ज्वैलर के यहां पहुंचे और वहां पहुंचकर इन्होंने खुद को सीबीआई का अफसर बताया जो रेड करने के लिए आए हैं. हालांकि इससे पहले यह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने शोर मचा दिया.
पुलिस को जब इस वारदात का पता चला तब उसने तफ्तीश शुरू की और जल्द ही उसके हाथ इन तीनों की गिरेबां तक पहुंच गए. इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड नवीन नाम का शख्स निकला. नवीन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पहले बवाना में ज्वैलरी की दुकान चलाता था लेकिन नोटबंदी के दौरान उसे काफी नुकसान हुआ.
आरोपी नवीन के मुताबिक वह कूंचा महाजनी के एक ज्वैलर से सोना खरीदा करता था. इसी दौरान उसकी दोस्ती ज्वैलर के मुनीम से हो गई जिसने नवीन को ज्वैलर के पास मौजूद दौलत के बारे में बताया. उसने लूटपाट का प्लान बनाया और नीरज बवानिया गैंग के दो बदमाशों को भी अपने प्लान में शामिल कर लिया. इसके बाद नवीन ने करोल बाग के उस घर की रेकी की जहां उसे वारदात को अंजाम देना था.
पुलिस ने नवीन और उसके साथियों के पास से वह जेवरात बरामद किए हैं जो उसने करोलबाग के घर से लूटे थे. साथ ही पुलिस ने इनके पास से हथियार और पुलिस की वर्दी भी बरामद की है. पुलिस अब इनके दूसरे साथियों को ढूंढ रही है जो इस वारदात में शामिल थे.