
दिल्ली पुलिस ने बाइक चुराने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्त में आए गैंग के तीन सदस्यों में एक नाबालिग युवक भी शामिल है. गिरोह के यह सदस्य अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए बाइक चुराते थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके का है. पिछले तीन महीनों में इलाके से 7 बाइक चोरी होने के मामले सामने आए थे. स्थानीय पुलिस इस गैंग की तलाश में लगी हुई थी. रविवार को ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस मिलकर जॉइंट चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था.
बाइक के कागज न होने पर पुलिस को उन पर शक हुआ. इसके बाद जब पूछताछ की गई तो मामला खुलकर सामने आ गया. मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह तीनों स्कूल ड्रॉप आउट हैं. तीनों की गर्लफ्रेंड हैं, जिनकी डिमांड पूरी करने के लिए उन्होंने बाइक चुराना शुरू किया.
चोरी के बाद बाइक के नंबर बदलकर आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को उस पर घुमाते भी थे. जब पैसे खत्म हो जाते तो बाइक बेच देते. पुलिस ने इसके पास से आधा दर्जन बाइक्स बरामद की हैं. फिलहाल दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच अभी चल रही है. वहीं हौजखास पुलिस ने ऐसे ही दूसरे मामले में दो चोरों को पकड़ा है, जिनके पास से 8 बाइक्स बरामद हुई हैं.