Advertisement

फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक ये नाइजीरियन भारतीयों के अकाउंट में पैसा डलवाते थे और उसके बाद आपस में बांट लिया करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी है.

पुलिस ने आरोपियों को दोबाचा पुलिस ने आरोपियों को दोबाचा
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

  • पुलिस ने महिला समेत 5 नाइजीरियन और 2 भारतीयों को दबोचा
  • फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद कीमती गिफ्ट मागते थे आरोपी
अगर आप फेसबुक यूजर हैं और किसी भी अंजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट आसानी से स्वीकार कर लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसके गुर्गे फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर पहले दोस्ती करते थे और फिर फेसबुक यूजर को एक कीमती गिफ्ट भेजने को कहते थे.

जब फेसबुक यूजर (लड़का) इनकी बातों में आ जाता, तो इनका एक साथी एयरपोर्ट का अधिकारी बनकर गिफ्ट रिलीज कराने के बदले अकाउंट में पैसे डलवा लिया करता था. इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. साथ ही एक महिला समेत पांच नाइजीरियन और दो भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ऐसे लोगों को निशाना बनाता था गिरोह

पुलिस की गिरफ्त में आए इन लोगों पर आरोप है कि ये फेसबुक का इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बनाते थे और पैसे ठगते थे. ऐसा ही मामला फरीदाबाद सामने आया है, जब एक व्यक्ति के पास विदेशी महिला की फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और उसने स्वीकार कर लिया. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर विदेशी लड़की बनकर आरोपियों ने कहा कि वो फरीदाबाद में रहने वाले युवक से प्यार करने लगी है और उसे एक गिफ्ट भेज रही है, तो युवक खुश हो गया.

इसके बाद युवक के पास कथित तौर पर एयरपोर्ट अधिकारियों का फोन आया, जिन्होंने कहा कि उसका एक पार्सल आया है और उसे इसके लेने के लिए अकाउंट में कुछ पैसे जमा कराने पड़ेंगे. इसके झांसे में आकर युवक ने पैसे जमा करा दिए, जिसके बाद विदेशी लड़की (आरोपी) ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी.

Advertisement

युवक की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

जब युवक को इस फर्जीवाड़े का एहसास हुआ, तो वह थाने पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत पांच नाइजीरियन और दो भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना महामारी ने किया कबूतर बाजी के धंधे का खुलासा, 300 FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक ये नाइजीरियन भारतीयों के अकाउंट में पैसा डलवाते थे और उसके बाद आपस में बांट लिया करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी है. पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ में कई और मामलों का खुलासा हो सकता है. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में एक नाइजीरियन महिला भी शामिल है.

इस गिरोह का एक सदस्य 2012 में जबकि बाकी सभी सदस्य 2015 में भारत आए थे. इस गिरोह के एक सदस्य का वीजा 2017 में एक्सपायर हो चुका है और वह भारत में अवैध रूप से रह रहा था.

इसे भी पढ़ेंः पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी आ रहे खालिस्तानी संगठन के फोन, FIR दर्ज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement