Advertisement

फरीदाबादः गर्भपात की प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले फर्जी डॉक्टर दंपति गिरफ्तार

अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने एक ग्राहक को खुद को डॉक्टर बताने वाली मंजू के पास भेजा था और उससे गर्भपात की दवाई की मांग की थी, जिस पर डॉक्टर मंजू ने कहा कि वह उसे दवाई दे देगी, लेकिन दो घंटे बाद और मंजू ने ग्राहक से 1000 रूपये भी ले लिए, जिसके बाद वह ग्राहक को दवाई देने उसके घर पहुंची.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
नंदलाल शर्मा/अनुज मिश्रा
  • फरीदाबाद ,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:01 AM IST

फरीदाबाद स्वास्थ विभाग की टीम ने एक क्लीनिक पर छापा मारकर एक फर्जी डॉक्टर दम्पति को गर्भपात करने वाली प्रतिबंधित दवाइयां बेचते हुए गिरफ्तार किया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रधान चिकित्सा अधिकारी को इस अनरजिस्टर्ड सेंटर द्वारा गर्भपात की दवाई देने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद प्रधान चिकित्सा अधिकारी की तरफ से एक टीम गठित की गई और डॉक्टर दम्पति को गर्भपात करने वाली प्रतिबंधित दवाइयों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने एक ग्राहक को खुद को डॉक्टर बताने वाली मंजू के पास भेजा था और उससे गर्भपात की दवाई की मांग की थी, जिस पर डॉक्टर मंजू ने कहा कि वह उसे दवाई दे देगी, लेकिन दो घंटे बाद और मंजू ने ग्राहक से 1000 रूपये भी ले लिए, जिसके बाद वह ग्राहक को दवाई देने उसके घर पहुंची.

यहां मंजू ने अपने हाथों से ग्राहक को दवाई खिलाने की बात कही, लेकिन ग्राहक मौके पर नहीं थी. इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तलाशी ली तो उनके पास से गर्भपात करने वाली प्रतिबंधित दवाई और ग्राहक द्वारा दिए 1000 रुपये उनके पर्स से बरामद हुए. प्रधानमंत्री चिकित्सा अधिकारी ने उनसे डिग्री मांगी तो मंजू ने कोई डिग्री नहीं दिखाई.

आरोपी दम्पति पिछले लगभग 5 सालों से अपना क्लीनिक चला रहे थे और गर्भपात करने वाली प्रतिबंधित दवाएं बेच रहे थे, जिनके खिलाफ गैरकानूनी तरीके से गर्भपात कराने और एलोपैथिक दवाइयां बेचने और बिना डिग्री के क्लीनिक चलाने के बारे में पुलिस को शिकायत दी जा रही है.

Advertisement

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा. आरोपी मंजू अपने आपको बेगुनाह बता रही है. उसका कहना है कि उसके पास से कोई भी गर्भपात करने वाली प्रतिबंधित दवाई बरामद नहीं हुई है. उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement