Advertisement

मर्सिडीज हादसाः नाबालिग आरोपी का पिता गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी

दिल्ली के पॉश सिविल लाइंस इलाके में सीसीटीवी में कैद मर्सिडीज कार एक्सीडेंट के बाद नाबालिग ड्राइवर कानूनी तौर पर सलाखों में जाने से बच गया. वहीं पुलिस ने शुक्रवार को कार के मालिक और नाबालिग के पिता मनोज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा.

नाबालिग आरोपी शुक्रवार को 18 साल का हो जाएगा नाबालिग आरोपी शुक्रवार को 18 साल का हो जाएगा
केशव कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

दिल्ली के पॉश सिविल लाइंस इलाके में सीसीटीवी में कैद मर्सिडीज कार एक्सीडेंट के बाद नाबालिग ड्राइवर कानूनी तौर पर सलाखों में जाने से बच गया. वहीं पुलिस ने शुक्रवार को कार के मालिक और नाबालिग के पिता मनोज अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अग्रवाल को आईपीसी की धारा 109 और 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार किया है. शनिवार को उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

बालिग हो जाएगा आरोपी
वहीं मामले का नाबालिग आरोपी शुक्रवार को ही 18 साल का हो जाएगा. इसके बाद पुलिस मामले पर कानूनी बारीकियों को समझकर कार्रवाई की सिफारिश करेगी. पहले उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा. फिर बोर्ड तय करेगा कि उस पर क्या कार्रवाई की जाए. कानून के जानकारों के मुताबिक बोर्ड के सामने उसे जमानत पर छोड़ने, बाल सुधार गृह भेजने या फिर एक्ट में नए बदलाव के तहत जेल भेजने का फैसला कर सकती है. अगर उसे जेल भेजा गया तो वह ऐतिहासिक फैसला होगा.

तेज रफ्तार कार चालकों पर लगाम
जानकारी के मुताबिक, बीते साल 3 बार इस मर्सिडीज कार का चालान तेज रफ्तार और डैंजरस ड्राइविंग की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने काटा था. इस साल के शुरू में भी इसका चालान काटा गया था, लेकिन इसके रसूखदार मालिक पर इन चालानों का कोई असर ही नहीं हुआ. मर्सिडीज हादसे में पुलिस की सख्त कार्रवाई ने दिल्ली में खतरनाक ढंग से रफ्तार में कार चलाने वालों को अलर्ट मोड पर खड़ा कर दिया है.

Advertisement

हादसे के वक्त कार में थे आठ लोग
इस हादसे में एक कंपनी के 35 वर्षीय अधिकारी की मौत हो गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में आठ लोग सवार थे. हादसे के पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर नाबालिग आरोपी के पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.

सोमवार रात हुआ था हादसा
मृतक सिद्धार्थ शर्मा एक निजी कंपनी के मार्केटिंग प्रमुख थे. अमेरिका की स्ट्रेटफोर्ड यूनीवर्सिटी से संबंद्ध एक संस्थान से व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर रहे थे. सोमवार की रात करीब 8.55 मिनट पर उनके एक दोस्त ने उन्हें सिविल लाइंस में एक रेस्तरां के पास छोड़ा था. सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement