Advertisement

यूपीःफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटा

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिन दहाडे बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से डेढ लाख रुपये की नकदी लूट ली. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • सहारनपुर,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिन दहाडे बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से डेढ लाख रुपये की नकदी लूट ली. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

लूट की यह वारदात सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके की है. अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) जगदीश शर्मा ने बताया कि थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी राजेश कुमार अपनी बाइक से पैसा लेकर लौट रहा था. तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने राजेश को ओवरटेक कर रोक लिया.

Advertisement

इससे पहले राजेश कुछ समझ पाता. बदमाशों ने उससे तमंचों की नोंक पर डेढ लाख की नकदी लूट ली और हवा में तमंचे लहराते हुए वहां तुरंत फरार हो गए. राजेश फौरन इस बात की जानकारी पुलिस और अपनी कंपनी को दी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला.

पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement