Advertisement

यूपीः गार्ड को गोली मारकर बैंक में लूट

यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है. शनिवार को बेखौफ बदमाशों ने चिनहट की एसबीआई ब्रांच में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी.

बैंक में लूट करने आए बदमाशों ने नकाब पहन रखे थे बैंक में लूट करने आए बदमाशों ने नकाब पहन रखे थे
परवेज़ सागर
  • लखनऊ,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है. शनिवार को बेखौफ बदमाशों ने चिनहट की एसबीआई ब्रांच में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी.

कैशियर से लूटे 70 हजार

लखनऊ में चिनहट इलाके में बदमाशों ने एसबीआई बैंक की शाखा पर धावा बोल दिया. बैंक में दाखिल होते ही एक बदमाश ने मैनेजर प्रिया तिवारी की कनपटी पर तमंचा तान दिया और स्ट्रांग रूम की चाबी मांगी. जब चाबी नहीं मिली तो बदमाशों ने कैशियर से 70 हजार रुपए लूट लिए.

विरोध करने पर गार्ड को मारी गोली

एसबीआई की चिनहट शाखा में जब चार बदमाश हो बाइक पर सवार होकर लूट करने पहुंचे. जब शक होने पर गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की एक बदमाश ने उसके सीने में गोली मार दी. गार्ड गोली लगने की वजह से वहीं गिर पड़ा. इसके बाद एक बदमाश बाहर खड़ा रहा और तीन बैंक के अंदर दाखिल हो गए.

पुलिस महकमें में हड़कंप

यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी और डीआईजी कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी. लेकिन बदमाशो का कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाल रही है.

गार्ड की मौत

बैंक के गार्ड को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक गार्ड का नाम श्रवण कुमार था. यूपी के ही सीतापुर जिले का रहने वाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement