Advertisement

एटा में लाखों के गहनें और नकदी लूटी

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अज्ञात बदमाशों के एक गिरोह ने दो घरों पर धावा बोलकर लाखों रूपये के गहनें और नकदी लूट ली. पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है.

बदमाशों ने एक के बाद एक घर को निशाना बनाया बदमाशों ने एक के बाद एक घर को निशाना बनाया
परवेज़ सागर
  • एटा,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अज्ञात बदमाशों के एक गिरोह ने दो घरों पर धावा बोलकर लाखों रूपये के गहनें और नकदी लूट ली. पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है.

मामला एटा के अलीगंज शहर का है. अलीगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में पहली घटना में लूटेरों के एक गिरोह ने यहां रहने वाले ताफिक अहमद के घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने ताफिक के घर से 75 हजार रूपये नकदी सहित लाखों रूपये के चांदी और सोने के गहने लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

ताफिक के बाद लूटेरों का यह गिरोह इरशाद के घर में घुस आया और दस हजार रूपये नकदी समेत हजारों रूपये के सोने और चांदी के गहने लूटकर भाग गया. दोनों घटनाएं 13 नवंबर की रात को हुई.

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement