Advertisement

फाइनेंसर मर्डर केस: पटना से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी नवीन

फाइनेंसर अमित और उसके साथ निखिल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स टीम ने नवीन उर्फ रजनीश को पटना से गिरफ्तार किया.

फाइनेंसर मर्डर केस में मुख्य आरोपी नवीन गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर) फाइनेंसर मर्डर केस में मुख्य आरोपी नवीन गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

  • फाइनेंसर मर्डर केस को दिल्ली पुलिस ने सुलझाया
  • पटना से गिरफ्तार किया गया आरोपी नवीन
  • बिहार से हथियार लाकर दिल्ली में लूट की साजिश

फाइनेंसर अमित और उसके साथ निखिल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स टीम ने नवीन उर्फ रजनीश को पटना से गिरफ्तार किया.

आरोपी नवीन पहले भी हत्या समेत कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी रजनीश ने बिहार में अपराधियों से संपर्क बना लिया था और पिस्तौल खरीदी. वह बिहार और दिल्ली में लूट, हत्या, अपहरण और फिरौती लेने की साजिश बना रहा था.

Advertisement

दिल्ली में डबल मर्डर का मामला सामने आया था. फाइनेंसर अमित हुड्डा और उसके सहयोगी निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की बड़ी वजह लेन-देन मानी जा रही थी.

किडनैपिंग का मामला हुआ था दर्ज

14 अक्टूबर को अचानक दोनों फाइनेंसर अमित हुड्डा और उसके सहयोगी निखिल गायब हो गए थे. इसके बाद 15 अक्टूबर को शाहबाद डेरी थाने में अमित हुड्डा के परिजनों की शिकायत पर किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया था.

17 अक्टूबर को मिली थी लाश

रोहिणी जिले की मुनक नहर से 17 अक्टूबर को दोनों की लाश मिली थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों शव रोहिणी के अम्बेडकर मोर्चरी में लावारिस रखवा दिए थे, जबकि शाहबाद डेरी थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement