Advertisement

यूपीः बंदर की हत्या के आरोप में टीचर पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस संबंध में एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • सम्भल,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस संबंध में एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामला सम्भल के असमोली थाना क्षेत्र का है. जहां सदीरनपुर गांव के निवासी मुशर्रफ अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह पेशे से शिक्षक हैं. सोमवार को वह अपने घर की छत पर बैठे थे. वहां उन्होंने सूखने के लिये मक्का के दाने फैलाये हुए थे. लेकिन एक बंदर बार-बार वहां आकर दाने खराब कर रहा था.

Advertisement

उन्होंने कई बार बंदर को भगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं भागा. पुलिस के मुताबिक बंदर की इस हरकत से शिक्षक मुशर्रफ तैश में आ गए और उन्होंने बंदर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना की खबर को बढ़ा चढ़ा कर गांव में फैला दिया. जिसके बाद बंदर की हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. गांव वालों की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement