Advertisement

पंजाबः भारत-पाक सीमा से पांच करोड़ की हेरोईन बरामद

पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने करोड़ों रुपये की हेरोईन और तीन पाकिस्तानी सिमकार्ड बरामद किए हैं.

बीएसएफ  सीमा पर खासी चौकसी बरत रही है बीएसएफ सीमा पर खासी चौकसी बरत रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जालंधर,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विशेष तलाशी अभियान के दौरान भारत-पाक अंर्तराष्ट्रीय सीमा से हेरोईन और तीन पाकिस्तानी सिमकार्ड बरामद किए हैं. बरामद नशीले पदार्थ का वजन एक किलो है. जिसकी कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ रुपये आंकी गई है.

सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर.एस. कटारिया ने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर की जेआरएच सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने दिन में अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया.

Advertisement

सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर बाद जवानों को गेहूं के खेत में मिट्टी में दबा हुए पीले रंग का एक बड़ा प्लास्टिक बैग बरामद हुआ. जब उसे सावधानी पूर्वक खोलकर देखा गया तो उसमें से एक किलो हेरोईन और जोंग मोबाइल कंपनी के तीन सिमकार्ड बरामद हुए.

डीआईजी आर.एस. कटारिया के मुताबिक पाकिस्तानी सीमा से बरामद किए गए नशीले पदार्थ की कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ रुपये आंकी गई है.

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी कटारिया ने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक कोई पकड़ा नहीं जा सका है. लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सतर्क और चुस्त जवानों ने निगरानी और ज्यादा बढ़ा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement