Advertisement

बेंगलुरुः मोबाइल के लिए डिलिवरी ब्वॉय की हत्या

बेंगलुरु में मोबाइल फोन की खातिर एक शख्स की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. जहां एक जिम के कर्मचारी ने पैसे ने होने पर एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के डिलिवरी ब्वॉय को मौत की नींद सुला दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • बेंगलुरु,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

बेंगलुरु में मोबाइल फोन की खातिर एक शख्स की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. जहां एक जिम के कर्मचारी ने पैसे ने होने पर एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के डिलिवरी ब्वॉय को मौत की नींद सुला दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटना बेंगलुरु के विजयनगर इलाके की है. जहां एक जिम में 22 वर्षीय वरुण कुमार नामक युवक काम करता है. वह नया स्मार्ट फोन खरीदना चाहता था. जिसके लिए उसने अपने घरवालों से पैसे मांगे थे. लेकिन घरवालों ने पैसे देने से साफ मना कर दिया. इसके बाद वरुण ने फोन हासिल करने के लिए एक खौफनाक साजिश रची और ऑनलाइन एक फोन बुक करा दिया.

Advertisement

वरुण ने फ्लिपकार्ट नामक वेबसाइट पर शिओमी का रेडमी नोट 3 फोन ऑर्डर किया. जिसके लिए उसे 11999 रुपये का भुगतान डिलिवरी के वक्त करना था. उसने फोन अपने जिम के पते पर मंगवाया था. तय दिन पर वेबसाइट का डिलिवरी ब्वॉय स्वामी फोन लेकर वरुण के जिम पहुंच गया.

इस दौरान वरुण ने डिलिवरी ब्वॉय स्वामी से बिना पैमेंट दिए ही फोन लेना चाहा तो उसने मना कर दिया. तभी वरुण फोन छिनकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन डिलिवरी ब्वॉय ने उसे पकड़ लिया. दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इसके बाद वरुण ने एक तेजधार चाकू निकालकर डिलिवरी ब्वॉय पर हमला कर दिया और उसका गला रेत डाला.

खून से लथपथ स्वामी वहीं गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. इसके बाद वरुण ने उसकी लाश को इमारत की लिफ्ट की शॉफ्ट में फेंक दिया. गुरुवार को डिलिवरी ब्वॉय की लाश मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.

Advertisement

इस संबंध में स्वामी नामक डिलिवरी ब्वॉय के पिता की तरफ से थाने में हत्या और डकैती का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी वरुण ने इस हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement