Advertisement

दिल्लीः ऑनलाइन खरीदा फोन, बॉक्स में निकला साबुन

दिल्ली में एक शख्स को ऑनलाइन शापिंग करना मंहगा पड़ गया. उसने ऑनलाइन मोबाइल फोन का ऑर्डर दिया था. लेकिन जब उसने मोबाइल का बॉक्स खुला तो उसमें मोबाइल की जगह फेना साबुन निकला.

पुलिस में मामला दर्ज होने से पहले ही कंपनी ने पीड़ित को पैसे लौटा दिए पुलिस में मामला दर्ज होने से पहले ही कंपनी ने पीड़ित को पैसे लौटा दिए
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

दिल्ली में एक शख्स को ऑनलाइन शापिंग करना मंहगा पड़ गया. उसने ऑनलाइन मोबाइल फोन का ऑर्डर दिया था. लेकिन जब उसने मोबाइल का बॉक्स खुला तो उसमें मोबाइल की जगह फेना साबुन निकला. मामला पुलिस के पास पहुंचते ही कंपनी वालों के होश उड़ गए.

मामला दिल्ली की एक लॉ फर्म में काम करने वाले शख्स से जुड़ा है. दरअसल, अख्तर करोलबाग में एक लॉ फर्म में काम करता है. इंटरनेट पर घंटो का काम करता है. लिहाजा जरुरी सामान की खरीदारी भी ऑनलाइन ही कर लेता है. हाल ही में अख्तर ने ऑनलाइन मोबाइल बुक करवाया था.

Advertisement

जिसके लिए उसने 17 हजार रुपये का भुगतान किया. जब मोबाइल उसके पास डिलीवर हुआ और उसने मोबाइल के बॉक्स को अनैपक किया तो उसके होश उड़ गए. बॉक्स में मोबाइल की जगह फेना साबुन निकला.

इस बात से अख्तर परेशान हो उठा. उसकी कंपनी के लोग भी हैरान रह गए. जब आज तक की टीम वहां पहुंची तो बात कूरियर कंपनी से लेकर मोबाइल की डिलीवरी करने वाली कंपनी तक पहुंच गई. इसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा. इस कार्रवाई के चलते कंपनी बैकफुट पर आ गई.

कुछ ही घंटों बाद अख्तर को उसके पैसे वापस मिल गए. लेकिन ऐसे करोड़ों लोग हैं, जो ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो कर भी कुछ नहीं कर पाते. वरिष्ठ अधिवक्ता और अख्तर के सीनियर वकील अशोक कुमार जैन ने बताया कि इस तरह से कई लोग शिकार बन रहे हैं. और वो कुछ नहीं कर पाते.

Advertisement

बहरहाल, अख्तर ने बड़ी उम्मीदों के साथ ऑनलाइन जाकर फोन बुक करवाया था. वो भी ऐसा मोबाइल जो मार्केट में फिलहाल मौजूद नहीं है. लेकिन कई ऑनलाइन कंपनियां उसे देने का दावा कर रही हैं. लेकिन मोबाइल के डिब्बे में साबुन मिलने के बाद से अख्तर और उसके साथियों ने ऑनलाइन शॉपिंग से तौबा कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement