Advertisement

दिल्ली: फावड़े से काटकर मर्डर, कार में शव लेकर घूमता रहा हत्यारा

दिल्ली के हरिदास नगर थाना क्षेत्र के झड़ोदा कला गांव में मंगलवार देर शाम एक शख्स ने एक किसान की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए कार में शव रखकर दिल्ली और हरियाणा के चक्कर काटता रहा.

मृतक बलवान मृतक बलवान
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

दिल्ली के हरिदास नगर थाना क्षेत्र के झड़ोदा कला गांव में मंगलवार देर शाम एक शख्स ने एक किसान की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए कार में शव रखकर दिल्ली और हरियाणा के चक्कर काटता रहा. इसके बाद उसने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस उसे गिरफ्तार करके मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बलवान (48) के रूप में हुई है. शुरूआती जांच में वारदात के पीछे मामूली झगड़े की बात सामने आई है. आरोपी की पहचान बाबा हरिदास नगर इलाके के बीसी के रूप में हुई है. उसका नाम रमेश उर्फ पप्ले (38) है. दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस से बुधवार सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कहासुनी की वजह से कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम बलवान की रमेश और उसकी भाभी के साथ कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी. इसके बाद रमेश ने बलवान को अपने गोभी के खेतों में ले जाकर फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद नशे में चूर रमेश शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी सेंट्रो कार में रखकर दिल्ली और हरियाणा के चक्कर काटता रहा.

थाने में आरोपी ने किया सरेंडर

हरियाणा में बैरीगेट लगा कर चेकिंग कर रही पुलिस ने कार को रोकने की कोशिस की. पुलिसकर्मी कार के अंदर कुछ देख पाते इससे पहले आरोपी कार लेकर फरार हो गया. आरोपी जब शव को ठिकाने लगाने में कामयाब नहीं हुआ, तो अंत में उसने मंगलवार रात बहादुरगढ़ थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement