Advertisement

3 बेटों और दो बेटियों समेत कुएं में कूदी मां, 4 की मौत और खुद बच गई

गुजरात के भावनगर में एक महिला अपने पांच बच्चों के साथ कुएं में कुदी गई. हालांकि खुद महिला और उसके पांच बच्‍चों में से एक बेटी की जान बच गई है.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
राहुल झारिया/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

गुजरात के भावनगर में एक महिला अपने पांच बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. हालांकि खुद महिला और उसके पांच बच्‍चों में से एक बेटी का बचा लिया गया. वहीं उसके तीन बेटों समेत एक बेटी की इस घटना में मौत हो गई.

अपने बच्चे के साथ ये खतरनाक कदम उठाने वाली महिला का नाम गीता है. वह अपने घर से माता के दर्शन करने के लिए मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी.

Advertisement

उसके बाद वह पास के ही तलाजा तहसील के पांच पीपला गांव स्‍थ‍ित तुलसी इटालिया के बाड़े में पहुंची. जहां उसने देर रात एक के बाद एक अपने पांचों बच्‍चों को कुएं में फेंका और खुद भी कूद गई.

जैसे ही तुलसी इटालिया को इस घटना का पता चला, उन्होंने तुरंत आवाज लगाकर गांववालों को इकट्ठा कर लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने माँ और बड़ी बेटी का तो बचा लिया, लेकिन तीन बेटों ओर एक बेटी को नहीं बचाया जा सका.   

पुलिस और फायर बिग्रेड ने तीन बेटों और एक बेटी के शव कुएं से निकाल लिए हैं. वहीं मां और  बड़ी बेटी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.

गीता बहन ने अपने बयान में कहा कि वह एक खेत में हिस्‍सेदारी कर खेती करती है. पिछले दो साल से फसल की पैदावार खराब होने की वजह से उसकी माली हालत काफी खराब चल रही है. उसे आंखों से कम दिखाई देता है. ऐसे में बच्चों की सही देखभाल करना मुश्‍क‍िल हो रहा था.

Advertisement

महिला की शिकायत ये भी है कि वह जब भी अपनी आंखें बंद करती है तो उसे भूत नजर आता है. जिसके चलते रात के वक्त वह सो नहीं पाती है.

वही, महिला के पति का कहना है कि, ये काफी वक्त से मानसिक तौर पर बीमार चल रही है. उसे कहीं अकेले नहीं जाने देते थे, लेकिन उसने मंदिर जाने की बात कही थी, जिसके चलते उसे घर से जाने दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement