Advertisement

यूपीः आग में जिंदा जल गए एक ही परिवार के चार लोग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. जहां आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. मरने वालो में एक महिला और उसके तीन बच्चे शामिल थे.

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है
परवेज़ सागर/अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. जहां आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. मरने वालो में एक महिला और उसके तीन बच्चे शामिल थे.

घटना राजधानी के तालकटोरा इलाके की है. जहां अलीतरंग मैरिज हॉल से सटी झोपड़ियों में बीती रात करीब 3 बजे अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Advertisement

इसके बाद पुलिस को झोपड़ियों की राख से चार लाशें बरामद हुई. जो बुरी तरह से जल चुकी थी. माना जा रहा है कि जहरीला धुआं निकलने से झोपड़ी में सो रहे चारों लोग बेहोश हो गए थे. इस वजह से आग लगने के बावजूद भी वे बाहर नहीं निकल सके और उनकी जलकर मौत हो गई.

मृतकों की पहचान प्रेम सागर तिवारी की पत्नी रत्ना, पुत्री बबली, प्रियंका और बेटे सुधीर के रूप में हुई है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रेम सागर शादी समारोह में कैटरिंग का काम करता है. अपने पूरे परिवार की मौत से वह गहरे सदमे में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement